Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Aamir Khan daughter Ira Khan theatrical debut actress Sarika will produce it

आमिर खान की बेटी इरा द्वारा निर्देशित नाटक को प्रड्यूस करेंगी एक्ट्रेस सारिका

सारिका ने 'नौटंकीसा प्रोडक्शन्स' नामक अपना एक प्रोडक्शन हाउस शुरू किया है और उनके दोस्त सचिन कमानी और उनकी छोटी बेटी अक्षरा भी इसका हिस्सा हैं। जबकि उन्होंने पहले से ही एक हिंदी नाटक पर...

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 4 Sep 2019 01:14 PM
हमें फॉलो करें

सारिका ने 'नौटंकीसा प्रोडक्शन्स' नामक अपना एक प्रोडक्शन हाउस शुरू किया है और उनके दोस्त सचिन कमानी और उनकी छोटी बेटी अक्षरा भी इसका हिस्सा हैं।

जबकि उन्होंने पहले से ही एक हिंदी नाटक पर काम शुरू कर दिया हैं, और अब वे अंग्रेजी नाटक, 'यूरिपिड्स' मेडिया' के साथ भी जुड़ गयी है जिसके साथ इरा खान निर्देशन की दुनियां में अपना डेब्यू कर रही है।

इस बारे में बात करते हुए सारिका कहती है, 'हम पहले से ही निर्माता की भूमिका अदा कर रहे थे क्योंकि हम एक हिंदी नाटक पर काम कर रहे थे। यह तब हुआ जब इरा ने मुझे फोन किया और कहा कि वह चाहती है कि मैं उसके नाटक में अभिनय करूं। मैं अभिनय नहीं करना चाहती थी इसलिए इसके बजाय मैंने इसका निर्माण करने की पेशकश की।'

सारिका ने आगे कहा, 'इरा मेरे अपने बच्चे की तरह है, इसलिए मैं इसका हिस्सा बन कर बेहद ज्यादा खुश थी। इसके अलावा, मैं नाटक की उनकी दृष्टि से प्रभावित थी और एक निर्देशक के रूप में उनके बारे में आश्वस्त थी।'

'क्लब 60' की इस खूबसूरत अदाकारा ने साल  2016 में अभिनय से दूरी बना ली थी। इस पर सारिका ने कहा, 'कोई रोमांचक स्क्रिप्ट और भूमिकाओं के ऑफर नहीं आ रहे थे और एक अच्छी स्क्रिप्ट के लिए शिकायत करने और इंतजार करने के बजाय जो हम कुछ अभिनेता आमतौर पर करते हैं, मुझे लगता है कि ब्रेक लेना एक बेहतर आईडिया था।'

सारिका ने आगे कहा, 'कुछ ऐसा करना था जो मैंने पहले नहीं किया था और वह नई चीज रंगमंच था, ऐसा कुछ जो मुझे हमेशा से प्रिय था लेकिन केवल एक दर्शक के रूप में। फिल्मों के विपरीत, रंगमंच में मैं बाहरी शख्स थी और आज ढाई साल बाद, मैं छोटे रूप में थिएटर परिवार का हिस्सा हूं और बेहद खुश हूं। यह मेरा एक अच्छा निर्णय है।' 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें