जब आमिर खान को फूटी आंख नहीं भाते थे सलमान, बुरे दौर में दिया साथ तो दोस्ती में बदल गया रिश्ता
सलमान खान और आमिर खान की कॉमेडी फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ आज के दौर में भी सुपरहिट है। जब भी ये फिल्म टीवी पर आती है दर्शक हंसने पर मजबूर हो जाते हैं। हालांकि फिल्म जब रिलीज हुई थी तब उसे...
सलमान खान और आमिर खान की कॉमेडी फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ आज के दौर में भी सुपरहिट है। जब भी ये फिल्म टीवी पर आती है दर्शक हंसने पर मजबूर हो जाते हैं। हालांकि फिल्म जब रिलीज हुई थी तब उसे उतनी अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली थी लेकिन बाद में ये खूब पसंद की गई। फिल्म में सलमान खान, आमिर खान, करिश्मा कपूर और रवीना टंडन की मुख्य भूमिका थी। ये बात बहुत कम लोगों को पता है कि जब फिल्म शूट हो रही थी तब आमिर और सलमान के रिश्ते बिल्कुल भी अच्छे नहीं थे। हालांकि दोनों ने कभी इसे पर्दे पर जाहिर नहीं होने दिया।
सलमान को देखना तक पसंद नहीं करते थे आमिर
2013 में आमिर खान ने इसका खुलासा करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में किया था। उन्होंने बताया था कि सलमान के साथ उनका अनुभव बिल्कुल भी अच्छा नहीं था और वो चाहते थे कि वो उससे दूर रहें।
आमिर कहते हैं कि “अंदाज अपना अपना की शूटिंग के वक्त सलमान खान के साथ काम करना एक बुरा अनुभव था। तब मैं उसे बिल्कुल भी पसंद नहीं करता था। मैंने उसे बहुत रूड (अशिष्ट) और दूसरों का ध्यान ना रखने वाला पाया। काम करने के अनुभव के बाद मैं बस सलमान से दूर रहना चाहता था।“
मुश्किल दौर में दिया साथ
आमिर ने बताया कि साल 2000 में उनके बीच दोस्ती हुई जब रीना दत्ता से उनका तलाक होने वाला था। उस वक्त आमिर बहुत ज्यादा शराब पीने लगे थे। वो आगे कहते हैं कि ‘सलमान मेरी जिंदगी में तब आए जब मैं बुरे दौर से गुजर रहा था। अपनी पत्नी से तलाक की प्रक्रिया में था। सलमान ने कहा कि वो उससे मिलना चाहता है। हम दोबारा मिले। हमने साथ में ड्रिंक ली और हम फिर से जुड़ गए। और यहीं से एक सच्ची दोस्ती की शुरुआत हुई।‘
ये हैं आने वाली फिल्में
इसके बाद आमिर खान और सलमान कई मौकों पर साथ दिखे और एक दूसरे की तारीफें करते पाए गए। फिल्मों की बात करें तो सलमान खान की ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ इस ईद पर रिलीज होने वाली है। वहीं आमिर खान इन दिनों फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग लद्दाख में कर रहे हैं। फिल्म इस साल के अंत में रिलीज हो सकती है।