फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment Newsa twitter user asked sonu sood for help regarding his girlfriend actor gives hilarious reply

यूजर बोला- मुझे मेरी गर्लफ्रेंड से मिलवा दीजिए, सोनू सूद ने जवाब में कहा- कुछ दिन दूर रहकर देख ले भाई...

लॉकडाउन में इन दिनों बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद सुर्खियों में बने हुए हैं। वह पिछले कई दिनों से मुंबई में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने का काम कर रहे हैं। सोनू के इस कदम की हर तरफ चर्चा हो रही...

यूजर बोला- मुझे मेरी गर्लफ्रेंड से मिलवा दीजिए, सोनू सूद ने जवाब में कहा- कुछ दिन दूर रहकर देख ले भाई...
Kamtaलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 26 May 2020 10:00 AM
ऐप पर पढ़ें

लॉकडाउन में इन दिनों बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद सुर्खियों में बने हुए हैं। वह पिछले कई दिनों से मुंबई में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने का काम कर रहे हैं। सोनू के इस कदम की हर तरफ चर्चा हो रही है। इतना ही नहीं उन्होंने सोशल मीडिया पर एक नंबर जारी कर दिया है, जिसमें कॉल करके कोई भी मदद मांग सकता है। इस बीच एक यूजर ने सोनू सूद से कहा कि वह अपनी गर्लफ्रेंड से चाहता है। इस पर सोनू ने भी मजेदार जवाब दिया।

एक शख्स ने सोनू सूद को टैग कर ट्वीट करते हुए कहा, 'सोनू सूद भैया, एक बार मेरी गर्लफ्रेंड से मिलवा दीजिए, बिहार ही जाना है। सोनू ने इस शख्स के ट्वीट को भी नजरअंदाज नहीं किया और बहुत ही मजेदार जवाब दिया है। उन्होंने रिप्लाई देते हुए कहा, 'थोड़े दिन दूर रहकर देख ले भाई। सच्चे प्यार की परीक्षा भी हो जाएगी।'

बाहुबली के 'भल्लाल देव' की पुरानी फोटो वायरल, एक्टर को पहचानना भी हो रहा मुश्किल

'फुकरे 3' में दिखेगी कोविड-19 की दुनिया, डायरेक्टर ने किया कंफर्म

इससे पहले एक यूजर ने सोनू सूद से शराब की दुकान तक पहुंचाने की बात कही थी इस पर भी सोनू ने बेहतरीन जवाब दिया था। सोनू ने कहा था कि भई ठेके से घर तक पहुंचाना हो तो बता देना। हाल ही में सोनू ने फीवर डिटजिटल 100 Hours 100 Stars में बात करते हुए कहा था, 'जो लोग इन दिनों बोर हो रहे हैं आप दूसरों के लिए समय निकाल सकते हैं। मैं अपने दोस्तों से भी कहता हूं कि आप थोड़ा एक्स्ट्रा खाना बनाएं और किसी जरूरतमंद इंसान या उनके परिवार को दें। अगर ऐसा होता है तो कोई भी खाली पेट नहीं सोएगा।'


 

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े