राजेश खन्ना के सेट पर आते ही एक आदमी को क्यों पीटने लगता था प्रोड्यूसर, ये थी बड़ी वजह
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता प्रेम चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब राजेश खन्ना फिल्म के सेट पर आते थे तब फिल्म के प्रोड्यूसर एक आदमी को मारने लगते थे। उसे गाली देने लगते थे। क्यों? आइए जानते हैं।

बॉलीवुड के खूंखार विलेन प्रेम चोपड़ा ने हाल ही में सुपरस्टार राजेश खन्ना को याद किया। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान बताया कि फिल्म 'हाथी मेरे साथी' के सेट पर जब भी अभिनेता राजेश खन्ना एंट्री लेते थे तब फिल्म के निर्माता चिन्नप्पा थेवर एक आदमी को मारने लगते थे। अब सवाल यह उठता है कि चिन्नप्पा ऐसा क्यों करते थे? आखिर उन्हें राजेश खन्ना से ऐसी क्या समस्या थी? आइए जानते हैं।
ये थी राजेश खन्ना की खराब आदत
लेहरेन को दिए इंटरव्यू में अभिनेता प्रेम चोपड़ा ने खुलासा किया कि राजेश हमेशा फिल्म के सेट पर देरी से आया करते थे। उन्होंने कहा, "राजेश खन्ना काम के मामले में बहुत ईमानदार व्यक्ति थे। हालांकि, उनकी एक खराब आदत थी। वह हमेशा सेट पर लेट आते थे। अगर 9 बजे की शिफ्ट होती थी तो वह 12 बजे आते थे। आपको एक किस्सा बताता हूं। हम मद्रास में 'हाथी मेरे साथी' की शूटिंग कर रहे थे। हमारी फिल्म के निर्माता चिन्नप्पा थेवर बहुत सख्त व्यक्ति थे। उन्हें राजेश खन्ना की आदत का पता था इसलिए, वह 6 बजे ही एक आदमी को राजेश खन्ना के पास भेज दिया करते थे। लेकिन, तब भी अभिनेता 11 या 12 बजे ही सेट पर आते थे।”
ऐसे सिखाया सबक
प्रेम ने आगे बताया, “हमारे प्रोड्यूसर बड़े परेशान हो गए। वह राजेश खन्ना को कुछ कह भी नहीं पा रहे थे। आखिर वे उस समय बहुत बड़े हीरो थे। तो उन्होंने राजेश खन्ना को टाइम पर बुलाना का एक तरीका निकाला। उन्होंने एक आदमी को रखा। जैसे ही राजेश खन्ना सेट पर आते हमारे प्रोड्यूसर उस आदमी को मारने लगते और गालियां देने लगते। वह चिल्लाते, 'क्या हम तुम्हें पैसे नहीं दे रहे हैं? फिर तुम देर से क्यों आते हो?' राजेश खन्ना समझ गए कि क्या हो रहा है। उसके बाद से वह हर रोज टाइम पर आने लगे।" बता दें, राजेश खन्ना और प्रेम चोपड़ा 'कटी पतंग', 'प्रेम नगर' और 'डोली दो रास्ते' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।