Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़The Kerala Story Why West Bengal banned film when it is running in other parts of country SC asks Mamata Banerjee govt
द केरल स्टोरी सब जगह चल रही, तो फिर बंगाल में बैन क्यों? ममता सरकार से सुप्रीम कोर्ट का सवाल

द केरल स्टोरी सब जगह चल रही, तो फिर बंगाल में बैन क्यों? ममता सरकार से सुप्रीम कोर्ट का सवाल

संक्षेप: द केरल स्टोरी के मेकर्स को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई बुधवार तक टाल दी है। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की बेंच ने बैन पर पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु सरकार से जवाब मांगा

Fri, 12 May 2023 04:38 PMKajal Sharma लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

'द केरल स्टोरी' पर बैन के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल देश के अन्य हिस्सों से अलग नहीं है, तो फिर वहां क्यों फिल्म पर प्रतिबंध लगाया गया है। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की बेंच ने पूछा कि कि समान जनसंख्या अनुपात वाले राज्यों में यह फिल्म चल रही है तो पश्चिम बंगाल ने क्यों इसपर प्रतिबंध लगाया है? इन सख्त टिप्पणियों के साथ ही सर्वोच्च अदालत ने पश्चिम बंगाल के साथा-सथा तमिलनाडु सरकार को भी नोटिस जारी किया है और गुरुवार को अगली सुनवाई की तारीख मुकर्रर की है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

'द केरल स्टोरी' 5 मई को रिलीज हुई थी। इसके बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने की आशंका जताते हुए मूवी पर बैन लगाने की घोषणा कर दी थी। दूसरी तरफ, तमिलनाडु के थिएटर मालिकों ने भी स्क्रीनिंग रोक रखी है। इसके खिलाफ फिल्म निर्माताओं ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दी थी। निर्माताओं के वकील हरीश साल्वे ने अपील की थी कि हर गुजरते दिन के साथ नुकसान हो रहा है, इसलिए इसकी सुनावाई जल्दी की जाए।

पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से पेश हुए वकील अभिषेक मनु सिंघवी से बेंच ने शुक्रवार को सुनवाई के दौरान कहा, "यह सिनेमा देश के अन्य हिस्सों के साथ-साथ वैसे राज्यों में भी चल रही है, जिनकी जनसंख्या का प्रोफाइल बंगाल की तरह है। फिल्म के कलात्मक मूल्य से कोई लेना-देना नहीं है। अगर लोगों को फिल्म पसंद नहीं आती है तो वे फिल्म नहीं देखेंगे।" इसके जवाब में सिंघवी ने कहा कि खुफिया इनपुट्स थे कि फिल्म की वजह से कानून व्यवस्था की समस्या हो सकती है। बेंच ने तमिलनाडु सरकार से भी पूछा कि वह बताए कि राज्य के थिएटरों में द केरल स्टोरी की स्क्रीनिंग के लिए क्या सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। तमिलनाडु सरकार की ओर से पेश वकील अमित आनंद तिवारी ने कहा कि राज्य में फिल्म पर बैन नहीं लगाई गई है। इसके जवाब में बेंच ने पूछा," जब सिनेमाघरों पर हमला होता है या कुर्सियों को जलाया जाता है तो राज्य सरकार इसकी जिम्मदेरी से नहीं बच सकती है।

फिल्म निर्माताओं के वकील हरीश साल्वे ने कहा कि तमिलनाडु में वास्तव में प्रतिबंध है क्योंकि फिल्म दिखाने वाले सिनेमाघरों को धमकी दी जा रही है और इस वजह से उन्होंने स्क्रीनिंग  बंद कर दिया है। इसके बाद बेंच ने कहा, "हम दोनों राज्यों को नोटिस जारी कर रहे हैं और वे बुधवार तक अपना जवाब दाखिल कर सकते हैं। हम मामले पर गुरुवार को सुनवाई करेंगे।"

ये बोली थीं ममता बनर्जी
द केरल स्टोरी का टीजर आने के बाद से ही फिल्म विवादों में आ गई थी। धर्मांतरण पर बनी इस फिल्म को लेकर मेकर्स का दावा है कि मूवी सच्ची घटनाओं पर आधारित है। वहीं ममता बनर्जी ने इसे प्रोपागैंडा फिल्म बताया था। उन्होंने कहा था, इन लोगों ने द कश्मीर फाइल्स क्यों बनाई? एक सेक्शन को अपमानित करने के लिए... केरल स्टोरी क्या है? अगर कश्मीर के लोगों की निंदा करने के लिए द कश्मीर फाइल्स बना सकते हैं...अब केरल के बदनाम कर रहे हैं। आगे चलकर बंगाल फाइल्स बना देंगे। पश्चिम बंगाल सरकार ने फिल्म की स्क्रीनिंग पर बैन लगा दिया था। वहीं तमिलनाडु में फिल्म की स्क्रीनिंग रोक रखी थी। थिएटर्स मालिकों की दलील थी कि इससे माहौल बिगड़ सकता है। इसके बाद प्रोड्यूसर विपुल शाह ने सुप्रीम कोर्ट ने इस बैन के खिलाफ याचिका दी थी। 

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ब्लॉकबस्टर
द केरल स्टोरी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। मूवी अब तक 80 करोड़ के करीब कमा चुकी है। मूवी का बजट 15 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है, इस लिहाज से यह ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है। फिल्म में अदा शर्मा शालिनी उन्नीकृष्णन के रोल में हैं। उनकी एक्टिंग को भी सराहा जा रहा है। 

Kajal Sharma

लेखक के बारे में

Kajal Sharma
काजल शर्मा लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट में एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल टीम को लीड करती हैं। पत्रकारिता में करीब 15 वर्षों का अनुभव रखने वाली काजल ने प्रिंट और डिजिटल, दोनों ही माध्यमों में अपनी पहचान बनाई है। फिल्म, टीवी, फैशन और सेलिब्रिटी लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर लेखन, कंटेंट प्लानिंग और एग्जिक्यूशन में उनकी गहरी पकड़ है। सोशल मीडिया ट्रेंड्स पर उनकी पैनी नजर रहती है, जिन्हें वह दिलचस्प अंदाज में खबरों के जरिए पाठकों तक पहुंचाती हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, Bigg Boss 19, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।