फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment7 Bollywood Actors Who Rejected Iconic Roles in Movies Shah Rukh Salman Kajol Kareena kangana ranaut Vidya balan Akshay Kumar

शाहरुख ने '3 इडियट्स' तो काजोल ने रिजेक्ट की 'वीरा जारा', इन 7 एक्टर्स की ठुकराईं फिल्मों से चमकी दूसरों की किस्मत

क्या आप जानते हैं कि वीर जारा, 3 इडियट्स, भाग मिल्खा भाग, द डर्टी पिक्चर, चक दे इंडिया जैसी सुपरहिट फिल्में पहले किन एक्टर्स को ऑफर हुई थीं? इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं इस बारे में...

शाहरुख ने '3 इडियट्स' तो काजोल ने रिजेक्ट की 'वीरा जारा', इन 7 एक्टर्स की ठुकराईं फिल्मों से चमकी दूसरों की किस्मत
Avinash Singh Palलाइव हिन्दुस्तान,मुंबईSat, 10 Jun 2023 05:55 PM
ऐप पर पढ़ें

एक ओर जहां हर हफ्ते कोई न कोई फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देती है तो दूसरी ओर अब ओटीटी का भी बूम है। कुछ फिल्में जहां हिट होती हैं तो कुछ एवरेज या फिर फ्लॉप, हालांकि कुछ इतिहास रच जाती हैं। हालांकि हर फिल्म की अपनी एक ही अलग कहानी होती है और उससे जुड़े कई किस्से भी होते हैं। वहीं ये भी जरूरी नहीं कि जो एक्टर जिस फिल्म में नजर आया है, वो निर्देशक या मेकर की पहली ही पसंद हो। कई बार किसी न किसी वजह से एक्टर्स फिल्मों को रिजेक्ट कर देते हैं और उसके बाद वो किसी दूसरे सेलेब्स के पास जाती हैं। ऐसा ही कुछ इन 7 आइकॉनिक फिल्मों के साथ हुआ, जिन्हें ठुकराने का आज भी इन एक्टर्स को दुख होगा। 

3 इडियट्स: हिंदी सिनेमा की सुपरहिट और बेहतरीन फिल्मों में 3 इडियट्स का भी नाम शामिल है। इस फिल्म में आमिर खान ने रैंचो का रोल निभाया था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पहले ये किरदार शाहरुख खान को ऑफर हुआ था, लेकिन बात नहीं बनी और फिर राजकुमार हिरानी ने इसके लिए आमिर खान को चुना।

क्वीन: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान के खाते में लंबे वक्त से कोई बड़ी हिट फिल्म खुद उनके दम पर  नहीं आई है। लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि करीना कपूर खान ने फिल्म क्वीन को ठुकरा दिया था। दरअसल क्वीन में रानी का किरदार पहले करीना को ऑफर हुआ था, लेकिन बाद में ये रोल कंगना रनौत ने किया और खूब वाहवाही लूटी। कंगना की सुपरहिट फिल्मों में क्वीन का भी नाम शुमार है।

दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे : फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे ने शाहरुख खान के करियर को एक नई उड़ान दी और राज बनकर वो सिनेमा के सुपर रोमांटिक एक्टर बन गए। फिल्म को आज भी फैन्स देखना पसंद करते हैं और इसके गाने भी एन्जॉय करते हैं। लेकिन ये फिल्म पहले सैफ अली खान को ऑफर हुई थी, लेकिन सैफ ने राज बनने से इनकार कर दिया और उसके बाद जो हुआ वो तो इतिहास है।

गोलियों की रासलीला- राम लीला:  संजय लीला भंसाली की बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट 'गोलियों की रासलीला- राम लीला' के बिना अधूरी है। फिल्म में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की कैमिस्ट्री ने आग लगा दी थी। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि पहले ये किरदार करीना कपूर खान को ऑफर हुआ था। करीना ने लीला बनने की तैयारी भी शुरू कर दी थी, लेकिन किसी वजह से बात नहीं बन पाई।

द डर्टी पिक्चर: एंटरटेनमेंट,एंटरटेनमेंट और एंटरटेनमेंट...., विद्या बालन का ये डायलॉग आज भी  लोगो की जुबां पर है। फिल्म द डर्टी पिक्चर में विद्या ने जो कमाल किया वो शायद ही कोई और एक्ट्रेस कर पाती। हालांकि ये रोल पहले कंगना रनौत को ऑफर हुआ था, और ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि अच्छा हुआ उन्होंने इसे मना कर दिया। उस वक्त कंगना के पास तनु वेड्स मनु थी।

वीर जारा: शाहरुख और प्रीति जिंटा की दिल को छूने वाली कैमिस्ट्री हमें फिल्म वीर जारा में देखने को मिली थी। फिल्म के गानें भी सुपर हिट हुए थे और फिल्म में रानी मुखर्जी भी नजर आई थीं। अब जरा सोचिए कि वीर जारा के किरदार में शाहरुख और प्रीति नहीं बल्कि शाहरुख और काजोल होते तो? जी हां, दरअसल जारा का रोल पहले काजोल को ऑफर हुआ था, लेकिन बात नहीं बनी।

चक दे इंडिया: साल 2007 में स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म चक दे इंडिया रिलीज हुई थी। फिल्म में शाहरुख खान ने कोच कबीर खान का रोल प्ले किया था, और सभी का दिल जीत लिया था। फिल्म को खूब पसंद किया था और उसके डायलॉग्स आज भी हिट हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कबीर खान का रोल पहले सलमान खान को ऑफर हुआ था। 

भाग मिल्खा भाग: 2013 में राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म भाग मिल्खा भाग रिलीज हुई थी, जिस में फरहान अख्तर ने मिल्खा का दमदार रोल निभाया था और सभी से वाहवाही लूटी थी। ये कहना गलत नहीं होगा कि फरहान का परफॉर्मेंस आइकॉनिक था। वैसे बता दें कि ये रोल पहले अक्षय कुमार को ऑफर हुआ था, लेकिन कमबख्त इश्क और तीस मार खान की वजह से वो इसे हां नहीं कर पाए। 
(डाटा सोर्स: mensxp)