फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ मनोरंजनक्या बनने वाला है ‘3 इडियट्स’ का सीक्वल? 14 साल बाद साथ दिखे तीनों एक्टर्स

क्या बनने वाला है ‘3 इडियट्स’ का सीक्वल? 14 साल बाद साथ दिखे तीनों एक्टर्स

14 साल बार 3 इडियट्स फिल्म के एक्टर्स एक साथ जुटे हैं। जी हां, आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी एक साथ नजर आए हैं। तीनों को साथ देखकर एक बार फिर से फैन्स को 3 इडियट्स के कई सीन याद आ गए।

क्या बनने वाला है ‘3 इडियट्स’ का सीक्वल? 14 साल बाद साथ दिखे तीनों एक्टर्स
Shrilataलाइव हिंदुस्तान,मुंबईSat, 04 Feb 2023 06:10 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

राजकुमार हिरानी की 3 इडियट्स हिंदी सिनेमा की यादगार फिल्म है। फिल्म ने उस वक्त बॉक्स ऑफिस के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। 3 इडियट्स 2009 में रिलीज हुई थी। अब 14 साल बार फिर से फिल्म के एक्टर्स साथ जुटे हैं। जी हां, आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी एक साथ नजर आए हैं। तीनों को साथ देखकर एक बार फिर से फैन्स को 3 इडियट्स के कई सीन याद आ गए। कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने लिखना शुरू कर दिया कि उन्हें इसका अगला पार्ट करना चाहिए।

14 साल बाद जुटे तीनों
वीडियो देखकर अगर आप भी सोच रहे हैं कि 3 इडियट्स का सीक्वल आने वाला है तो ऐसा कुछ भी नहीं होने जा रहा है। दरअसल शरमन जोशी ने अपनी गुजराती फिल्म Congratulations की रिलीज से पहले यह वीडियो शेयर किया था। वीडियो में सबसे पहले शरमन अपनी फिल्म के बारे में बात करते हैं कि तभी बीच में माधवन आ जाते हैं। बाद में आमिर खान उन्हें ज्वॉइन करते हैं। शरमन की फिल्म का नाम Congratulations सुनकर वो कन्फ्यूज हो जाते हैं। तब वह बताते हैं कि यह उनकी फिल्म का नाम है।

शरमन ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘3 इडियट्स Congratulations प्रमोट कर रह हैं।‘ इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी शरमन हैं। 
 

खुश हो गए फैन्स
फैन्स के इस पर जबरदस्त कमेंट्स आए है। एक फैन ने कहा, ‘तीनों को इतने लंबे समय बाद देखकर अच्छा लगा।‘ एक ने कहा, ‘सर इसका एक पार्ट और बनना चाहिए।‘ एक फैन कहते हैं, ‘हम 3 इडियट्स के सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं।‘ एक ने लिखा, ‘भारतीय सिनेमा के महान किरदार रैंचो, राजू, फरहान।‘ 

बता दें कि 3 इडियट्स में आमिर के किरदार का नाम रैंचो, माधवन का नाम फरहान और शरमन जोशी के किरदार का नाम राजू था। 
 

लेटेस्ट Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।