फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment News3 Idiots actor Akhil Mishra passes away in an accident

Akhil Mishra: 3 इडियट्स के 'दुबे जी' अखिल मिश्रा का निधन, गिरने से हुई मौत!

Akhil Mishra passes away: बॉलीवुड अभिनेता अखिल मिश्रा ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। 58 की उम्र में उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक किचन में फिसलकर गिरने से उनकी मौत हुई है।

Akhil Mishra: 3 इडियट्स के 'दुबे जी' अखिल मिश्रा का निधन, गिरने से हुई मौत!
Avinash Singh Palलाइव हिन्दुस्तान,मुंबईThu, 21 Sep 2023 12:54 PM
ऐप पर पढ़ें

Akhil Mishra Passes Away: सिनेमाई दुनिया से एक दुखद खबर सामने आई है। अभिनेता अखिल मिश्रा ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। 58 की उम्र में उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली। अखिल के निधन की वजह को लेकर अलग-अलग खबरें सामने आ रही हैं। अखिल मिश्रा ने अपने सिनेमाई करियर में कई किरदारो में जान डाली, वहीं फिल्म 3 इडियट्स में उनका लाइब्रेरियन दुबे का रोल दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

मौत की वजह साफ नहीं...
अखिल मिश्रा के निधन की आधिकारिक वजह अभी तक सामने नहीं आई है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि किचन में फिसलकर गिरने से उनकी मौत हुई है। तो कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि वो बालकनी में काम कर रहे थे और उनकी मौत हाईराइज बिल्डिंग से गिरने की वजह से हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक अखिल मिश्रा की पत्नी सुजैन, हैदराबाद में एक शूट कर रही थीं, जब ये हादसा हुआ। इस खबर को मिलने के बाद उन्होंने तुरंत घर वापसी की और सदमे में हैं। अभिनेता का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पति के निधन की खबर सुनकर सुजैन ने कहा,'मेरा दिल टूट गया है, मेरा आधा हिस्सा चला गया है।'

अखिल का सिनेमाई करियर
बता दें कि अखिल ने सिर्फ फिल्मों ही नहीं बल्कि टीवी शोज में भी काम किया है। वो भंवर, उतरन, उडान, सीआईडी, श्रीमान श्रीमती, भारत एक खोज, रजानी सहित कई अन्य शोज का हिस्सा रहे थे। वहीं बात फिल्मों की करें तो उनके खाते में डॉन, वेल डन अब्बा, 3 इडियट्स, हजारों ख्वाहिशें ऐसी सहित कई अन्य शामिल हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें