फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment News2018Everyone is a Hero South Cinema Movie India Official Entry to Oscars 24 Entertainment News India

भारत की ओर से ऑस्कर 2024 के लिए भेजी जाएगी मलयाली फिल्म, जानें '2018 एवरीवन इज ए हीरो' में क्या कुछ है खास

Oscars 2024: फिर एक बार साउथ सिनेमा का जलवा देखने को मिल सकता है। जलवायु परिवर्तन पर बात करती मलयाली फिल्म 2018 - Everyone is a Hero अगले ऑस्कर्स में भारत की और से ऑफिशियल एंट्री होगी।

भारत की ओर से ऑस्कर 2024 के लिए भेजी जाएगी मलयाली फिल्म, जानें '2018 एवरीवन इज ए हीरो' में क्या कुछ है खास
Puneet Parasharलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीWed, 27 Sep 2023 01:53 PM
ऐप पर पढ़ें

ऑस्कर में फिर एक बार साउथ सिनेमा का जलवा देखने को मिल सकता है। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से बुधवार को यह घोषणा कर दी गई है कि '2018 - Everyone is a Hero' अगले ऑस्कर के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री होगी। मालूम हो कि पिछले ऑस्कर में एसएस राजामौली की फिल्म RRR का जलवा ऑस्कर में देखने को मिला था। अमेरिका और चीन समेत कई मुल्क 'नाटू नाटू' की धुन पर थिरकते नजर आए थे।

क्या है फिल्म की कहानी?
बात करें अगले ऑस्कर के लिए भारत की ओर से चुनी गई फिल्म के बारे में तो यह एक मलयाली सर्वाइवल ड्रामा मूवी है जिसकी कहानी 2018 में आई एक बाढ़ के बैकड्रॉप में लिखी गई है। कि कैसे हर तबके के लोग इस आफत से लड़ने के लिए एक साथ खड़े हो जाते हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए चयन समिति के अध्यक्ष गिरीश कसरावल्ली ने कहा कि इस मलयाली फिल्म को जलवायु परिवर्तन के बेहद प्रासंगिक विषय पर आधारित होने के लिए चुना गया है।

क्यों चुनी गई यह फिल्म?
उन्होंने बताया कि यह फिल्म दिखाती है कि समाज में जिसे विकास समझा गया है उसके कारण लोगों को कितनी परेशानियां होती हैं। एफएफआई के अध्यक्ष रवि कोट्टाराकारा ने कहा कि कसरावल्ली की अगुवाई में 16 सदस्यीय चयन समिति ने कई फिल्में देखने के बाद इसका चयन किया। फिल्म में टॉविनो थॉमस ने एक ऐसे शख्स का किरदार निभाया है जिसने भारतीय सेना छोड़कर आ गया है। फिल्म की कहानी काफी सस्पेंस और थ्रिलर से भरी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें