रिलीज हुआ सच्ची कहानी पर बनी '12वीं फेल' का ट्रेलर, लोग बोले- हमें बॉलीवुड से ऐसी फिल्में...
12th Fail Trailer Out: विक्रांत मैसी की फिल्म '12वीं फेल' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म का निर्देशन विधु विनोद चोपड़ा ने किया है। इस फिल्म की कहानी यूपीएससी एस्पायरेंट्स पर आधारित है।

'12वीं फेल' का ट्रेलर आउट हो गया है। विक्रांत मैसी की यह फिल्म रियल स्टोरी पर बेस्ड है। इसका निर्देशन '3 इडियट्स' बनाने वाले डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा ने किया है। दिलचस्प बात ये है कि जहां '3 इडियट्स' इंजीनियरिंग करने वाले स्टूडेंट्स पर आधारित थी। वहीं '12वीं फेल' यूपीएससी एस्पायरेंट्स पर आधारित है। इस फिल्म में विक्रांत मैसी आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा का किरदार निभाते नजर आएंगे। आइए जानते हैं कैसा है फिल्म का ट्रेलर।
कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी
ट्रेलर की शुरुआत मनोज कुमार शर्मा का किरदार निभाने वाले एक्टर विक्रांत मैसी से होती है। चंबल के एक गांव में रहने वाला मनोज यूपीएससी की तैयारी करने दिल्ली आता है। मुखर्जी नगर में पढ़ाई करते-करते वह टॉयलेट साफ करके दो-चार पैसे कमाता है। एक तरफ, उसका परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा होता है। वहीं दूसरी तरफ, वह एग्जाम में बार-बार फेल होता जाता है। एक पॉइंट पर आकर उसका हौसला टूट जाता है। लेकिन, वह गिरकर फिर उठता है, रिस्टार्ट करता है।
विक्रांत मैसी की एक्टिंग पर फिदा हुए दर्शक
दर्शकों को फिल्म का ट्रेलर खूब पसंद आ रहा है। एक यूजर ने लिखा, 'हमें बॉलीवुड से ऐसी ही फिल्में चाहिए।' दूसरे ने लिखा, 'हर एस्पायरेंट्स को ये फिल्म देखनी चाहिए'। तीसरे ने लिखा, 'विक्रांम मैसी ने बहुत कमाल का काम किया है।' चौथे ने लिखा, 'एस्पायरेंट्स के बाद ये एक नया मास्टरपीस लग रहा है।' बता दें, ये फिल्म अनुराग पाठक द्वारा लिखी गई नॉवेल '12वीं फेल' पर बनी है जिसमें आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा और आईआरएस अधिकारी श्रद्धा जोशी का शानदार सफर बताया गया है। यह फिल्म 27 अक्टूबर 2023 के दिन हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा में भी रिलीज होगी।
