Box Office: 12th Fail को IMDb पर 09/10 रेटिंग, जानिए कितना रहा Day 1 कलेक्शन
12th Fail Box Office Collection Day 1: विक्रांत मैसी की फिल्म 12वीं फेल बॉक्स ऑफिस पर कंगना रनौत की फिल्म तेजस के साथ रिलीज हुई है। जानिए फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन कितना रहा है।
12th Fail Day 1 Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी और पलक लालवानी स्टारर फिल्म 12th Fail को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। तकरीबन 25 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म को IMDb पर 10 में से 9 रेटिंग मिली है और क्रिटिक्स ने भी इसे खूब सराहा है। सिनेमाघरों में 27 अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन विधु विनोद चोपड़ा ने किया है जिसकी कहानी IAS की तैयारी कर रहे एक स्टूडेंट के संघर्ष के बारे में है।
12th Fail का पहले दिन का कलेक्शन
फिल्म की पहले दिन की कमाई की बात करें तो भारतीय बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म पहले दिन में 1 करोड़ रुपये का बिजनेस करने में कामयाब रही है। फिल्म की लागत के हिसाब से यह आंकड़ा अच्छा है और माना जा रहा है कि फिल्म को लगातार मिल रहे पॉजिटिव रिव्यू के बाद दूसरे और तीसरे दिन का आंकड़ा इससे कहीं बेहतर हो सकता है। हालांकि इसे थोड़ा नुकसान कॉम्पटिशन का भी होगा, क्योंकि इस फिल्म को कंगना रनौत की फिल्म तेजस के साथ रिलीज किया गया है।
बॉक्स ऑफिस पर और बढ़ेगी रफ्तार
विक्रांत मैसी की इस फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और कॉम्पटिशन की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए यह फिल्म काफी मोटिवेटिंग साबित हो रही है। फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी करते हुए Sacnilk ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि हिंदी फिल्मों के बीच इस फिल्म को 9 प्रतिशन की ऑक्यूपेन्सी सिनेमाघरों में मिल रही है। फिल्म को सबसे ज्यादा बिजनेस दिल्ली NCR और मुंबई से मिल रहा है। लेकिन देखना यह होगा कि क्या माउथ पब्लिसिटी के चलते कमाई की रफ्तार बढ़ेगी।