Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़shahrukh khan limited edition 76 lakh watch specialty in details

शाहरुख खान ने पहनी 76 लाख की घड़ी, खासियत जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

  • शाहरुख खान ने पहनी 18 कैरेट सैंड गोल्ड से बनी ऑडेमार पिगुए की घड़ी पहनी, जिसकी कीमत कर देगी हैरान। दुनिया में कम ही लोगों के पास है ये घड़ी।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 26 Jan 2025 03:13 PM
share Share
Follow Us on
शाहरुख खान ने पहनी 76 लाख की घड़ी, खासियत जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने एक बार फिर अपने अंदाज से सभी का दिल जीत लिया। हाल ही में हुए आईफा 2025 के प्री-इवेंट में शाहरुख खान ने अपनी मौजूदगी से महफिल में चार चांद लगा दिए। इस बार उनकी आकर्षक पर्सनैलिटी और मजेदार वन-लाइनर्स के साथ-साथ उनकी घड़ी भी चर्चा में बनी हुई है. किंग खान इस इवेंट में ऑडेमार पिगुए की एक लिमिटेड एडिशन घड़ी पहनी थी, जिसे 18 कैरेट सैंड गोल्ड से बनाया गया है। इस खास घड़ी को बारीकी से डिजाइन किया गया है और दुनिया भर में केवल 250 ऐसी घड़ियां उपलब्ध हैं।

ऑडेमार पिगुए की इस घड़ी की कीमत लगभग 7 लाख रुपये बताई जा रही है। शाहरुख का यह स्टाइल स्टेटमेंट एक बार फिर उनके शौक और क्लास की झलक देता है। शाहरुख ऐसे खास तरह की घड़ियों के शौक़ीन हैं।

घड़ी की खासियत
ऑडेमार पिगुए [RE]Master02 घड़ी अपनी अनोखी डिज़ाइन और हाई-क्वालिटी वॉचमेकिंग के लिए जानी जाती है। यह एक लिमिटेड एडिशन घड़ी है, जिसमें केवल 250 यूनिट बनाए गए हैं। इसकी खासियत इसका 18 कैरेट सैंड गोल्ड केस है, जो रोशनी और मूवमेंट के साथ सफेद और गुलाबी सोने के बीच शेड्स बदलता है। घड़ी का "Bleu Nuit, Nuage 50" डायल पीवीडी तकनीक से बना है, जिसमें 12 अलग-अलग आकार की ट्रियंगुलर ब्रास प्लेट्स का इस्तेमाल हुआ है। इसमें अल्ट्रा-थिन कैलिबर 7129 मूवमेंट है, जो घड़ी को ज्यादा सटीक और लंबे समय तक बैटरी देता है।

यह घड़ी आर्ट और ब्रूटलिस्ट आर्किटेक्चर से इंस्पायर्ड है और इसके डायल, क्रिस्टल और केसबैक की बारीकियों को देखकर ऑडेमार्स पिगुएट की बेस्ट घड़ी निर्माण कला का अनुभव किया जा सकता है।

आईफा 2025 की बात करें तो इस बार जयपुर, राजस्थान में 7 मार्च से 9 मार्च तक होगा। इस तीन के इवेंट बॉलीवुड सेलेब्रिटी धूम मचाने वाले हैं. खास बात ये है कि इस बार शाहरुख खान के साथ कार्तिक आर्यन भी इवेंट होस्ट करते नजर आएंगे।

वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान इस साल बेटी सुहाना के साथ किंग नाम की फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म को सुजॉय घोष डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म किंग का ऑडियंस को बेसब्री से इंतज़ार है। यह फिल्म एक एक्शन थ्रिलर होगी. इस फिल्म को खुद शाहरुख पत्नी गौरी खान और सिद्धार्थ आनंद के साथ प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस फिल्म में सुहाना खान बड़े पर्दे पर डेब्यू करेंगी, और अभिषेक बच्चन इस फिल्म में विलेन का किरदार निभाते नज़र आएंगे।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें