Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Neha Raj Kajal Tripathi Bhojpuri Song Dildar Sajanwa Release On Youtube
परदेश जाते हुए पति ने काजल त्रिपाठी से मांगी इजाजत, पत्नी को आया 'दिलदार सजनवा' पर प्यार

परदेश जाते हुए पति ने काजल त्रिपाठी से मांगी इजाजत, पत्नी को आया 'दिलदार सजनवा' पर प्यार

संक्षेप:
  • नेहा राज के भोजपुरी गाने 'दिलदार सजनवा' में उनकी आवाज का जादू दर्शकों का दिल जीत रही है। इस गाने में एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी अपने प्यारे साजन की खूबियां बयां करते हुए नजर आ रही हैं।

Sat, 6 April 2024 08:51 PMPriti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

आज बॉलीवुड की तरह ही भोजपुरी सिनेमा को भी एक नई पहचान मिली है। कई भोजपुरी स्टार हिंदी सिनेमा में काम कर चुके हैं तो कई बॉलीवुड के टॉप अभिनेता भोजपुरी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। यही नहीं भोजपुरी गानों को भी खूब पसंद किया जा रहा है। वहीं, इन दिनों भोजपुरी सिनेमा की जानी मानी सिंगर नेहा राज के एक से बढ़कर एक गाने रिलीज हो रहे हैं। नेहा का गाना रिलीज होते ही वायरल हो जाता है। इसी बीच अब नेहा का एक नया आया रिलीज हो गया है। इस गाने का टाइटल 'दिलदार सजनवा' है। इस गाने ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

'दिलदार सजनवा' गाने में काजल के ठुमकों ने लगाई आग

नेहा राज के भोजपुरी गाने 'दिलदार सजनवा' में उनकी आवाज का जादू दर्शकों का दिल जीत रही है। इस गाने में एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी अपने प्यारे साजन की खूबियां बयां करते हुए नजर आ रही हैं। यह सॉन्ग को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने में नेहा राज और काजल त्रिपाठ की जोड़ी धमाल मचा रही है। यह रोमांटिक गाना बढ़ती गर्मी में तापमान बढ़ाने का काम कर रहा है।इस गाने को लोग ध्यान से सुन व देख रहे हैं और पसंद भी कर रहे हैं। यह गाना बेहद रोमांटिक है। वीडियो में काजल त्रिपाठी बैगनी साड़ी पहने अपने हुश्न से कयामत ढाह रही हैं और अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेर रही हैं।

कुछ ऐसे हैं गाने को बोल

'दिलदार सजनवा' गाने में वीडियो में आप देख सकते हैं कि काजल त्रिपाठी अपने पति के साथ नजर आ रही हैं, जो बाहर जाते समय अपनी पत्नी से प्यार से इजाजत लेता है, जिससे उसे अपने पति पर बहुत ज्यादा प्यार उमड़ पड़ता है। वह अपने सखी सहेलियां के बीच खूबसूरत अंदाज में ठुमका लगाते हुए अपने पति की तारीफ करते हुए कहती है, 'प्यार भरल बा उनका बोलिया में, हरदम रहस खुशहलिया में, एकहु ना बात टालेले हे, दिलदार हवे मोर सजनवा कहनवा मानेले हे, दिलदार हवे मोर सजनवा कहनवा मानेले हे...।' 'दिलदार सजनवा' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं।

Priti Kushwaha

लेखक के बारे में

Priti Kushwaha
डिजिटल और प्रिंट जर्नलिज्म में करीब 8 साल से अधिक का अनुभव। मनोरंजन, लाइफ स्टाइल पर काम कर चुकी हूं। कानपुर, मेरठ, रोहतक, जयपुर और दिल्ली में पत्रकारिता कर चुकी हूं। कानपुर यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया है। साथ ही भारतीय विद्या भवन से हिंदी पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। हिन्दुस्तान लाइव से जुड़ने से पहले हिन्दुस्तान प्रिंट मीडिया, दैनिक भास्कर प्रिंट, राजस्थान पत्रिका डिजिटल, गृहलक्ष्मी, दैनिक जागरण डिजिटल जैसे मीडिया संस्थानों में काम किया। पिछले एक साल से प्रीति कुशवाहा लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़ी हैं और एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, Bigg Boss 19, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।