Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Khichdis Himanshu actor JD Majethia reached Shahrukh's house without informing him read what happened
शाहरुख के घर बिना बताए पहुंच गए थे ‘खिचड़ी’ के हिमांशु एक्टर जेडी मजीठिया, उसके बाद जो हुआ वो कभी नहीं भुला पाए

शाहरुख के घर बिना बताए पहुंच गए थे ‘खिचड़ी’ के हिमांशु एक्टर जेडी मजीठिया, उसके बाद जो हुआ वो कभी नहीं भुला पाए

संक्षेप: खिचड़ी में हिमांशु का किरदार निभाने वाले एक्टर जेडी बिना बताए शाहरुख खान के घर जा पहुंचे थे। एक्टर ने बताया उसके बाद जो हुआ वो कभी उसे नहीं भुला सकते।

Mon, 25 Aug 2025 08:53 AMUsha Shrivas लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

टीवी शो और फिल्म ‘खिचड़ी’ में हिमांशु के किरदार से मशहूर हुए एक्टर जेडी मजीठिया को पसंद किया गया है। जेडी एक्टिंग के अलावा डायरेक्शन और प्रोडक्शन का काम भी देखते हैं। लें खिचड़ी में उनका किरदार सबसे खास और यादगार है। जेडी फिल्म एक्टर्स के साथ भी अच्छा रिश्ता रखते हैं। जेडी ने हाल में बताया कि एक बार वो बिना बताए और बुलाए इंडस्ट्री के किंग शाहरुख खान के घर पहुंच गए थे। फिर जो हुआ उसे वो कभी नहीं भुला सके।

शाहरुख के घर जा पहुंचे थे जेडी

हिंदी रश को दिए एक इंटरव्यू में जेडी। किंग शाहरुख खान के घर बिना बताए पहुंच जाने का जिक्र किया। उन्होंने कहा, "मैंने उनके साथ कुछ बहुत गलत किया। एक दिन, हम बिना बताए उनके घर पहुँच गए। यह अच्छा नहीं था, हालांकि उस समय मुझे समझ नहीं आया। मैं बहुत ज्यादा खुश, उत्साहित था। मुझे लगा कि शायद वह बाहर देख लेंगे। जब उन्हें पता चला, तो उन्होंने फिल्म के प्रमोशन में हमारी बहुत मदद की। मैं हमेशा 'सर' शाहरुख खान का कर्जदार रहूंगा। वह बहुत सज्जन इंसान हैं।"

फराह खान से दोस्ती

जेडी ने आगे फराह खान के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि दोनों के बीच की दोस्ती उनके कॉलेज के दिनों की है। वो हमेशा उनके लिए एक सपोर्ट सिस्टम की तरह रही हैं। उन्होंने फिल्म खिचड़ी में भी कैमियो किया था। जेडी ने कहा, "फराह कॉलेज के दिनों से मेरी दोस्त रही हैं। वह बहुत अच्छी इंसान हैं। वो दोस्तों की दोस्त हैं। वह सफलता को अपने सिर पर नहीं लेतीं।" जेडी ने फराह के यूट्यूब व्लॉग की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि फराह ने दूसरों को ऊपर उठने में मदद की है जैसे वो अब अपने कुक दिलीप को आगे ले जा रही हैं।

Usha Shrivas

लेखक के बारे में

Usha Shrivas
ऊषा IIMC नई दिल्ली से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद से हिंदी एंटरटेनमेंट वर्ल्ड को कवर कर रही हैं। देसी मार्टीनी के बाद अब लाइव हिंदुस्तान में बतौर सीनियर कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रही हैं। फिल्मों, वेब सीरीज- शोज़ की समझ रखती हैं। फिल्म रिव्यूज, टीवी गॉसिप्स और मजेदार-क्रिस्प राइटिंग से रीडर्स को पिछले 8 सालों से एंटरटेन करती आई हैं। सेलेब्स इंटरव्यू, एक्सक्लूसिव न्यूज़ आर्टिकल, ट्रिविया, लाइफस्टाइल, वीडियो कंटेंट, स्क्रिप्ट राइटिंग में रुचि है। मधुबाला के दौर से लेकर आलिया भट्ट की फिल्मों तक के सफ़र से अपडेटेड हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, Bigg Boss 19, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।