Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Khatron Ke Khiladi 14 Grand Finale Update Karanveer Mehra First to be in top 3 Rohit Shetty show Krishna Abhishek abort

खतरों के खिलाड़ी 14 को मिल जाएगा विनर, इस कंटेस्टेंट को हरा टॉप 3 में पहुंचे करणवीर

  • खतरों के खिलाड़ी 14 का आज फिनाले होना है। रोहित शेट्टी के शो को आज विनर मिल जाएगा। फिनाले एपिसोड में आलिया भट्ट और वेदांग रैना अपनी फिल्म 'जिगरा' के प्रमोशन के लिए पहुंचेंगे। वहीं, लाफ्टर शेफ की टीम भी रोहित के शो में आज नजर आएगी।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 29 Sep 2024 01:48 AM
share Share

रोहित शेट्टी का शो खतरों के खिलाड़ी 14 अब अपने आखिरी पड़ाव में पहुंच चुका है। आज यानी 29 सितंबर को शो का फिनाले होगा। शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट की बात करें तो करणवीर मेहरा, गशमीर महाजनी, अभिषेक कुमार, शालीन भनोट और कृष्णा श्रॉफ शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट हैं। वहीं, शो के टॉप 3 कंटेस्टेंट की लिस्ट का पहला नाम भी सामने आ गया है। सभी पांच कंटेस्टेंट को पीछे छोड़ते हुए करणवीर मेहरा टॉप 3 में जगह बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं। 

करणवीर ने गशमीर को हराया

शनिवार के एपिसोड की शुरुआत में रोहित शेट्टी ने सभी पांच कंटेस्टेंट की तारीफ की। रोहित शेट्टी की तारीफ सुनकर शालीन भनोट भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू आ गए। इसके बाद, शनिवार के एपिसोड का पहला स्टंट हुआ। पहला स्टंट एक चॉपर स्टंट था और इसके लिए करणवीर मेहरा और गशमीर के बीच मुकाबला हुआ। 

कृष्णा और अभिषेक ने स्टंट किया अबॉर्ट

करणवीर मेहरा ने स्टंट को बखूबी किया और गशमीर को हरा दिया। इसके बाद, शालीन भनोट, अभिषेक कुमार और कृष्णा श्रॉफ के बीच स्टंट हुआ। दूसरा स्टंट पानी वाला स्टंट था। शालीन इस स्टंट के लिए सबसे पहले गए और चार फ्लैग लेकर आए। वहीं, कृष्णा और अभिषेक ने स्टंट को अबॉर्ट कर दिया। इस तरह गशमीर के साथ कृष्णा और अभिषेक भी खतरे के जोन में आ गए। 

करणवीर ने शालीन को हराया

इसके बाद, करणवीर मेहरा और शालीन के बीच स्टंट देखने को मिला। इस स्टंट में करणवीर मेहरा ने शालीन भनोट को हराया और शो के टॉप 3 कंटेस्टेंट की लिस्ट में शामिल होने वाले पहले कंटेस्टेंट बने। वहीं, आज के एपिसोड में टॉप 3 के बाकी दो कंटेस्टेंट का नाम भी सामने आ जाएगा। साथ ही, आज शो का फिनाले भी होगा और सबके सामने शो के विनर का नाम होगा। 

आज मिलेगा विनर का नाम

बता दें, खतरों के खिलाड़ी के फिनाले में आलिया भट्ट, वेदांग रैना समते लाफ्टर शेफ के कंटेस्टेंट पहुंचेंगे। शो में आज आलिया भट्ट और अभिषेक कुमार के बीच कुछ मजेदार पल भी देखने को मिलेंगे। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें