कपिल शर्मा के शो पर इसलिए नहीं आए आमिर खान, घर में ही दे दी थी टीम को पार्टी
संक्षेप: कपिल शर्मा ने अपने हाल के एपिसोड में बताया कि आमिर खान उनके इस सीजन का हिस्सा क्यों नहीं बने थे। इसके अलावा कॉमेडियन ने पॉडकास्ट की दुनिया के सितारों के साथ अलग मुद्दों पर बातचीत की।
कपिल शर्मा शो का तीसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर पसंद किया जा रहा है। इस नए सीजन की शुरुआत सलमान खान के साथ हुई थी और अभी हाल में पॉडकास्ट की दुनिया के पॉपुलर चेहरे शो का हिस्सा बने थे। इस नए एपिसोड में कपिल शर्मा ने बताया कि क्योंकि इस नए सीजन में आमिर खान उनके शो का हिस्सा नहीं बने थे। पॉडकास्ट की दुनिया के चार बड़े नाम पत्रकार सौरभ द्विवेदी, फूड शो वाली कामिया जानी, राज शमानी, समदिश भाटिया जैसे गेस्ट पहुंचे थे। इस दौरान कपिल ने आमिर खान का नए सीजन का हिस्सा नहीं बनने की वजह बताई।
आमिर खान इसलिए नहीं बने कपिल के मेहमान
कपिल शर्मा ने पत्रकार सौरभ द्विवेदी के साथ बातचीत में कहा, “मैंने आमिर भाई को बुलाया था शो पर, लेकिन उन्होंने कहा, ‘नहीं, मैंने तो सारा ही इनको दे दिया है, अब इनसे ही ले लिया करो आगे से।’” कपिल ने आगे कहा, “आपने आमिर खान के साथ पांच घंटे पैंतीस मिनट लंबा इंटरव्यू किया। मैंने अब तक नहीं देखा, समर वैकेशन में देखूंगा। आपने इंटरव्यू नहीं लिया, उन्हें निचोड़ डाला। आपको नहीं लगा कि बस उनका कुर्ता और चप्पल ही बची थी, वो भी ले लेते?”।
आमिर ने घर में कपिल की टीम के लिए रखी थी पार्टी
सौरभ ने जवाब में कहा कि आमिर एक बेहद दिलचस्प इंसान हैं, जिनके पास जीवन के कई अनुभव हैं फिल्मों से लेकर निजी संघर्षों तक। उन्होंने ये भी कहा कि जब कोई व्यक्ति अलग-अलग क्षेत्रों में काम करता है, तो उसके पास कहने-सुनने को काफी कुछ होता है। वैसे आमिर बेशक इस शो का हिस्सा नहीं बने हों, लेकिन उन्होंने सितारे जमीन पर के सभी सितारों की बैठक में कपिल की टीम को बुलाया था। तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं।





