Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़kapil sharma jokingly reveals the reason why aamir khan rejected to be on the show
कपिल शर्मा के शो पर इसलिए नहीं आए आमिर खान, घर में ही दे दी थी टीम को पार्टी

कपिल शर्मा के शो पर इसलिए नहीं आए आमिर खान, घर में ही दे दी थी टीम को पार्टी

संक्षेप: कपिल शर्मा ने अपने हाल के एपिसोड में बताया कि आमिर खान उनके इस सीजन का हिस्सा क्यों नहीं बने थे। इसके अलावा कॉमेडियन ने पॉडकास्ट की दुनिया के सितारों के साथ अलग मुद्दों पर बातचीत की।

Mon, 28 July 2025 02:02 PMUsha Shrivas लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

कपिल शर्मा शो का तीसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर पसंद किया जा रहा है। इस नए सीजन की शुरुआत सलमान खान के साथ हुई थी और अभी हाल में पॉडकास्ट की दुनिया के पॉपुलर चेहरे शो का हिस्सा बने थे। इस नए एपिसोड में कपिल शर्मा ने बताया कि क्योंकि इस नए सीजन में आमिर खान उनके शो का हिस्सा नहीं बने थे। पॉडकास्ट की दुनिया के चार बड़े नाम पत्रकार सौरभ द्विवेदी, फूड शो वाली कामिया जानी, राज शमानी, समदिश भाटिया जैसे गेस्ट पहुंचे थे। इस दौरान कपिल ने आमिर खान का नए सीजन का हिस्सा नहीं बनने की वजह बताई।

आमिर खान इसलिए नहीं बने कपिल के मेहमान

कपिल शर्मा ने पत्रकार सौरभ द्विवेदी के साथ बातचीत में कहा, “मैंने आमिर भाई को बुलाया था शो पर, लेकिन उन्होंने कहा, ‘नहीं, मैंने तो सारा ही इनको दे दिया है, अब इनसे ही ले लिया करो आगे से।’” कपिल ने आगे कहा, “आपने आमिर खान के साथ पांच घंटे पैंतीस मिनट लंबा इंटरव्यू किया। मैंने अब तक नहीं देखा, समर वैकेशन में देखूंगा। आपने इंटरव्यू नहीं लिया, उन्हें निचोड़ डाला। आपको नहीं लगा कि बस उनका कुर्ता और चप्पल ही बची थी, वो भी ले लेते?”।

आमिर ने घर में कपिल की टीम के लिए रखी थी पार्टी

सौरभ ने जवाब में कहा कि आमिर एक बेहद दिलचस्प इंसान हैं, जिनके पास जीवन के कई अनुभव हैं फिल्मों से लेकर निजी संघर्षों तक। उन्होंने ये भी कहा कि जब कोई व्यक्ति अलग-अलग क्षेत्रों में काम करता है, तो उसके पास कहने-सुनने को काफी कुछ होता है। वैसे आमिर बेशक इस शो का हिस्सा नहीं बने हों, लेकिन उन्होंने सितारे जमीन पर के सभी सितारों की बैठक में कपिल की टीम को बुलाया था। तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं।

Usha Shrivas

लेखक के बारे में

Usha Shrivas
ऊषा IIMC नई दिल्ली से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद से हिंदी एंटरटेनमेंट वर्ल्ड को कवर कर रही हैं। देसी मार्टीनी के बाद अब लाइव हिंदुस्तान में बतौर सीनियर कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रही हैं। फिल्मों, वेब सीरीज- शोज़ की समझ रखती हैं। फिल्म रिव्यूज, टीवी गॉसिप्स और मजेदार-क्रिस्प राइटिंग से रीडर्स को पिछले 8 सालों से एंटरटेन करती आई हैं। सेलेब्स इंटरव्यू, एक्सक्लूसिव न्यूज़ आर्टिकल, ट्रिविया, लाइफस्टाइल, वीडियो कंटेंट, स्क्रिप्ट राइटिंग में रुचि है। मधुबाला के दौर से लेकर आलिया भट्ट की फिल्मों तक के सफ़र से अपडेटेड हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, Bigg Boss 19, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।