Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Jhanak Upcoming Spoiler Alert Arshi Cheats to Defeat Jhanak Dance show Star Plus Serial Latest Update

Jhanak Spoiler Alert: झनक का मुखौटा हटा देगी अर्शी, नई चाल का क्या होगा असर?

  • झनक में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं। अब आप देखेंगे कि झनक को हराने के लिए अर्शी नई चाल चलेगी।

Jhanak Spoiler Alert: झनक का मुखौटा हटा देगी अर्शी, नई चाल का क्या होगा असर?
Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 11 Aug 2024 07:14 AM
हमें फॉलो करें

स्टार प्लस के शो झनक में अबतक आपने देखा कि अनिरुद्ध, अर्शी और सृष्टि मुंबई में हैं। झनक को देखते ही अनिरुद्ध एक बार फिर उसके बारे में सोचने लगा है। झनक अस्पताल में भर्ती है, लेकिन अब जल्द ही वो डांस शो में वापसी करने वाली है। वहीं, इधर झनक के साथ अनिरुद्ध के अस्पताल जाने से अर्शी बेहद नाराज है। वो अनिरुद्ध को फोन करके धमकी देगी कि अगर वो जल्द से जल्दल होटल नहीं पहुंचा तो वो वापस कोलकाता चली जाएगी और डांस शो में हिस्सा नहीं लेगी। 

झनक और अर्शी के चेहरे पर होगा मुखौटा

रिपोर्ट्स की मानें तो झनक सेमी फिनाले राउंड क्लियर करके अर्शी के साथ फाइनल में मुकाबला करेगी। वहीं, झनक को हराने के लिए अर्शी सबके सामने चीटिंग भी करेगी। दरअसल, फाइनल शो में जज कहेंगे कि वो कंटेस्टेंट को उनके टैलेंट के आधार पर जज करेंगे। इसलिए फाइनल राउंड में झनक और अर्शी को अपना चेहरा मुखौटे से कवर करके डांस करना होगा। 

झनक को हराने के लिए अर्शी करेगी चीटिंग

वहीं, जब झनक और अर्शी स्टेज पर परफॉर्म कर रहे होंगे तो दोनों के चेहरे पर मुखौटा होगा। हालांकि, डांस करते-करते ही अर्शी चालाकी से झनक का मुखौटा उतार देगी। जैसे ही अर्शी झनक का मुखौटा उतारेगी, सृष्टि खड़े होकर ताली बजाने लगी क्योंकि साफ है कि झनक का मुखौटा उतरने से अर्शी डांस शो जीत जाएगी। 

क्या झनक लेगी खुद के लिए स्टैंड

हालांकि, देखना दिलचस्प होगा कि क्या झनक सबके सामने अर्शी की चीटिंग का खुलासा करेगी? या वो बिना कुछ कहे अपनी हार कुबूल कर लेगी? वहीं, अनिरुद्ध और झनक का आमना-सामना कब होगा, ये देखना भी दिलचस्प होगा।

झनक में झनक का किरदार निभाया है हिबा नवाब ने। वहीं, अनिरुद्ध का किरदार निभाया है कृषाल आहूजा ने और अर्शी का किरदार निभाया है चांदनी शर्मा ने। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें