Jhanak Spoiler: झनक के खिलाफ अर्शी चलेगी गंदी चाल, सीढ़ियों से देगी धक्का
- अर्शी और झनक के बीच इस वक्त बहुत टेंशन है। आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कैसे झनक के खिलाफ अर्शी चलेगी खतरनाक चाल।
स्टार प्लस के शो में इस वक्त बोस परिवार में एक तरफ अप्पू दी की शादी की बातें चल रही हैं। वहीं, दूसरी ओर घर में झनक के होने से टेंशन का माहौल है। झनक के अनिरुद्ध के ऊपर जो आरोप लगाए हैं, उससे अर्शी और अनिरुद्ध के बीच बहुत तनाव की स्थिति है। अर्शी झनक के होते हुए बोस परिवार में रहना नहीं चाहती है। इसलिए वो अपने घर जाने का फैसला लेती है। वहीं, अनिरुद्ध अर्शी के साथ उसके घर रहने की बात करता है। अनिरुद्ध का फैसला सुनकर हर कोई हैरान रह जाता है।
झनक करेगी अनिरुद्ध को चैलेंज
अनिरुद्ध का ऐलान सुनते ही झनक कहेगी कि उसकी वजह से किसी को कहीं जाने की जरूरत नहीं है। अप्पू दीदी की शादी के बाद वो ये घर छोड़कर चली जाएगी। वहीं, आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनिरुद्ध झनक से अकेले में बात करेगा। वो कहेगा कि जब हमारे बीच कुछ हुआ ही नहीं था तो वो ऐसा दावा क्यों कर रही है कि अनरुद्ध उसके बच्चे का पिता है। अनिरुद्ध झनक की बात सुनकर नाराज हो जाएगी। वो अनिरुद्ध से कहेगी कि बात उसके बच्चे की है और उसके लिए वो कुछ भी करेगी। वहीं, झनक अनिरुद्ध को चैलेंज करेगी कि वो अपने बच्चे को पिता का नाम दिलवाकर रहेगी।
झनके के खिलाफ अर्शी की खतरनाक चाल
सीरियल गॉसिप की रिपोर्ट के मुताबिक, अर्शी को झनक के दिए चैलेंज के बारे में पता चल जाएगा। इसके बाद, अर्शी झनक के खिलाफ एक खतरनाक चलेगी। वो झनक को सीढ़ियों से धक्का दे देगी। इस वजह से झनक को मिसकैरेज हो जाएगा।
झनक ने कहा था कि वो बच्चा पैदा होने के बाद डीएनए टेस्ट करवाएगी। इससे पता चल जाएगा कि अनिरुद्ध की झनक के बच्चे का पिता है। अब अर्शी की चाल की वजह से अगर झनक को मिसकैरेज हो जाएगा तो झनक कैसे खुद को सही साबित कर पाएगी?