Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Jhanak Latest Episode Upcoming Spoiler Shristi Anirudh Arshi to Reach Mumbai New Difficulty For Jhanak Star Plus Serial

Jhanak Spoiler Alert: अर्शी के साथ मुंबई जाएगी सृष्टि, झनक के जीवन में आएगा कौन सा बड़ा तूफान?

  • Jhanak Today Full Episode: झनक की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब झनक का सामना एक बार फिर सृष्टि की सामना होगा।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 3 Aug 2024 12:58 PM
हमें फॉलो करें

Jhanak Today Written Update: स्टार प्लस के शो झनक में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं। मुंबई में झनक अपने सपनों को सच करने की कोशिश कर रही है, लेकिन उसकी ये राह आसान नहीं है। झनक पहले से ही मुंबई में तमाम परेशानियों का सामना कर रही है, लेकिन अब उसके जीवन में और भी बड़ी परेशानी आनेवाली है। आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि झनक ऑडिटोरियम में तो आ गई है और ये बात भी साफ हो गई है कि उसके साथ वार्डरोब मालफंक्शन हुआ था, लेकिन ये बात साफ नहीं हो पाई है कि उसके कपड़ों के साथ किसी ने छेड़छाड़ की थी या वो एक घटना थी। 

झनक पर आनेवाली है बड़ी मुसीबत?

इधर बृजभूषण माहारज वीडियो देखने के बाद कहेंगे कि रूद्र प्रताप और झनक को नेशनल टीवी पर उनसे माफी मांगनी होंगी। इतना ही नहीं, रूद्र प्रताप को धमकी दी जाती है कि अगर झनक उनसे माफी नहीं मांगती है तो उसके खिलाफ मानहानि का मुकदमा होगा। इसके बाद, रूद्र प्रताप झनक को लेकर वहां से सबसे छिपते-छिपाते चले जाते हैं। 

सृष्टि जाएगी मुंबई?

इधर कोलकाता में सृष्टि बोस हाउस पहुंची है। वो अब अर्शी को मुंबई लेकर जाने की तैयारी कर रही हैं। सृष्टि और अनिरुद्ध के बीच आपको हल्की बहस भी आज के एपिसोड में देखने को मिलेगी। वहीं, अनिरुद्ध, अर्शी और सृष्टि मुखर्जी अब जल्द ही मुंबई जाएंगे। 

जल्द ही झनक और अनिरुद्ध का होगा आमना-सामना

अब शो और दिलचस्प हो जाएगा जब मुंबई में इतने वक्त बाद सृष्टि और झनक की मुलाकात होगी। वहीं, अर्शी और अनिरुद्ध की झनक से मुलाकात भी बहुत से दिलचस्प मोड़ कहानी में लेकर आनेवाली है। 

झनक शो में झनक का किरदार निभाया है हिबा नवाब ने। वहीं, अनिरुद्ध का किरदार निभाया है कृषाल आहूजा ने। अर्शी के रोल में नजर आईं हैं चांदनी शर्मा। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें