Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़गॉसिपTeri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Box Office Collection Day 11 Shahid Kriti Top 5 Movies List

शाहिद कपूर और कृति सैनन की टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट, जानिए TBMAUJ को मिली कौन सी पोजिशन

  • Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Box Office: कृति सैनन और शाहिद कपूर की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ को बॉक्स ऑफिस पर बेशुमार प्यार मिल रहा है। फिल्म कमाई के मामले में कमाल कर रही है और आए दिन नए रिकॉर्ड बनाती जा रही है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 Feb 2024 07:50 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 60 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। कृति सैनन स्टारर इस फिल्म का टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 100 करोड़ से ऊपर जा चुका है और इसी के साथ यह कृति सैनन और शाहिद कपूर की टॉप 5 सबसे बड़ी फिल्मों में शुमार हो गई है। एक इंसान और रोबोट की अनूठी कहानी पर आधारित इस फिल्म की शुरुआत भले ही खास ना रही हो, लेकिन बजट के हिसाब से इसने अच्छा बिजनेस किया है।

शाहिद कपूर की सबसे बड़ी 5 फिल्में

शाहिद कपूर और कृति सैनन की यह फिल्म सिर्फ 45 करोड़ रुपये की लागत से बनी थी और इसने अभी तक दोगुने से ज्यादा की कमाई कर ली है। शाहिद कपूर की टॉप फिल्मों की बात करें तो इस लिस्ट में पहले नंबर पर आती है पद्मावत (585 Cr.) और दूसरे नंबर पर आती है कबीर सिंह (377 Cr), लिस्ट में तीसरा नंबर 100 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म आर.. राजकुमार का है और अब 102 करोड़ रुपये की कमाई के साथ TBMAUJ इस लिस्ट में चौथे नंबर पर काबिज हो गई है।

कृति सैनन की टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट

वहीं कृति सैनन की टॉप फिल्मों की बात करें तो 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने इस लिस्ट में 5वीं पोजिशन पाई है। लिस्ट में पहले नंबर पर है 393 करोड़ कमाने वाली आदिपुरुष, दूसरे नंबर पर है दिलवाले (388 Cr.), तीसरे नंबर पर फिल्म हाउसफुल (296 Cr.) का नाम है और चौथे नंबर पर है लुका छिपी (128 Cr.), वहीं कृति सैनन की फिल्म TBMAUJ इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर आ गई है। अब देखना होगा कि क्या दोनों स्टार्स की टॉप 5 लिस्ट में ये फिल्में और ऊपर जा पाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें