इन 5 वजहों से आज भी हिट है भंसाली की 'राम लीला', कड़क थी रणवीर-दीपिका की केमिस्ट्री
10 Years of Ram leela: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्टारर और संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म फिल्म 'गोलियों की रासलीला: राम लीला' को दर्शकों ने काफी पसंद किया और आज भी पसंद किया जाता है।

15 नवंबर 2013 को रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'गोलियों की रासलीला: राम लीला' रिलीज हुई। संजय लीला भंसाली निर्देशित इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया और आज भी पसंद किया जाता है। फिल्म के साथ ही साथ इसके गाने भी हिट साबित हुए थे। राम लीला की रिलीज को 10 साल पूरे हो गए हैं और ऐसे में आपको फिल्म की वो पांच वजहें बताते हैं, जिससे ये आज भी दर्शको के दिलों पर राज कर रही है।
म्यूजिक
फिल्म के भावनात्मक रोलर कोस्टर के साथ दीवाना कर देने वाले साउंडट्रैक के बिना कोई भी "राम-लीला" के बारे में बात नहीं कर सकता। संगीत, जिसे खुद संजय लीला भंसाली ने तैयार किया हैं, प्यार, दर्द और जुनून की एक सिम्फनी है। "लाल इश्क" की दिल को झकझोर देने वाली धुन से लेकर "नगाड़ा संग ढोल" के हाई-एनर्जी बीट्स तक, साउंडट्रैक कहानी में जान फूंकते है और फिल्म में संगीत को सहजता से डालने की भंसाली की कमाल की क्षमता को साबित करता हैं।
कोरियग्राफी
राम लीला एक डांस फिल्म है, और इसके एनर्जी से भरपूर गरबा सीक्वेंस, सेंसुअस डुएट्स, सिग्नेचर "तत्तड़ तत्तड़' स्पेट और कलाकारों की परफॉर्मेंस कहानी में विजुअल पोएट्री की परतें जोड़ते है। राम लीला में डांस कोरियोग्राफी कहानी कहने का एक अभिन्न अंग बन गई, जिससे एक सिनेमाई अनुभव तैयार हुआ जो देखने में जितना आकर्षक है उतना ही भावनात्मक रूप से भी गूंजता है।
कॉस्ट्यूम डिजाइन
संजय लीला भंसाली की दुनिया में कॉस्ट्यूम महज कपड़े नहीं हैं, वे किरदारों की इमोशन्स और ओवरऑल विजुअल नरेटिव का हिस्सा होते है। "राम-लीला" रंगों और बनावटों का एक धमाका है, जिसमें दीपिका पादुकोण के लहंगे की बारीक डिटेलिंग से लेकर रणवीर सिंह के अटायर के चार्म तक, कॉस्ट्यूम अपने आप में एक किरदार बन जाते है, जो फिल्म की समृद्ध टेपेस्ट्री में गहराई और प्रामाणिकता जोड़ते है।
रणवीर-दीपिका केमिस्ट्री
"राम-लीला" की जान और आत्मा इसकी लीड जोड़ी, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के बीच की शानदार केमिस्ट्री में बसी है। वे जो ऑन-स्क्रीन जादू पैदा करते हैं वह साफ है, जो हर नज़र, हर स्पर्श और हर डायलॉग को यादगार बना देता है। भंसाली की कास्टिंग कला ने एक ऐसी जोड़ी बनाई जो दर्शकों को पसंद आई और फिल्म की प्रेम कहानी को आइकोनिक बना दिया। भंसाली अपने अभिनेताओं से बेस्ट प्रदर्शन करवाने के लिए भी जाने जाते हैं और दोनों सुपरस्टारों ने राम लीला के साथ अपने करियर की बेहतरीन परफॉर्मेंस दीं।
विजुअल ब्रिलियंस
संजय लीला भंसाली एक विजुअल कवि हैं, और "राम-लीला" उनकी सिनेमाई प्रतिभा का प्रमाण है। हर फ़्रेम ध्यान से तैयार की गई पेंटिंग है, जहां सेट डिज़ाइन, रंग, रोशनी और रचना एक साथ मिलकर विजुअल पोएट्री को बनाते है। रवि वर्मन की पैनी नजर के तहत फिल्म की सिनेमैटोग्राफी, कला का एक नमूना है, जो सेट की भव्यता, परिदृश्य की सुंदरता और किरदारों की भावनाओं को दर्शाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।