Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़गॉसिपMahira Khan Pregnant Second Time News about Shah Rukh Khan Co Star Pakistani Actress

शाहरुख खान की को-स्टार दूसरी बार प्रेग्नेंट! क्या है 'रईस' फेम माहिरा की प्रेग्नेंसी का सच?

  • Shah Rukh Khan and Mahira Khan: शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' में किंग खान के अपोजिट काम कर चुकीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान की प्रेग्नेंसी की खबर सोशल मीडिया पर छाई हुई है। लेकिन क्या वाकई पाकिस्तानी एक्ट्रेस दूसरी बार मां बनने जा रही हैं?

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 Feb 2024 03:12 AM
share Share

 बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' में फीमेल लीड रोल प्ले कर चुकीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान के दूसरी बार प्रेग्नेंट होने की खबर सोशल मीडिया पर छाई हुई है। अक्टूबर 2023 में एक्ट्रेस का सलीम करीम के साथ निकाह हुआ था और यह उनकी दूसरी शादी थी। लेकिन क्या वाकई एक्ट्रेस दूसरी बार पेरेंटहुड सेलिब्रेट करने जा रही हैं? सोशल मीडिया पर एक यूजर ने माहिरा खान के करीबी शख्स से मिली जानकारी के आधार पर उनकी ड्यू डेट पता होने का दावा किया था।

यूं फैली माहिरा खान की प्रेग्नेंसी की खबर

इस शख्स ने बताया कि माहिरा खान जल्द ही दूसरे बच्चे को जन्म देंगी। पोस्ट के मुताबिक एक्ट्रेस ने हाल ही में OTT पर मिले 2 बड़े प्रोजेक्ट इसीलिए छोड़े हैं क्योंकि वो अपनी प्रेग्नेंसी और पर्सनल हेल्थ पर फोकस करना चाहती हैं। यह भी लिखा गया कि माहिरा खान और सलीम हो सकता है कि अपनी पर्सनल लाइफ के इस डेवलपमेंट के बारे में ऑफिशियल अनाउंसमेंट करें या फिर डिलीवरी के बाद ही कोई पोस्ट करके अपने फैंस को सरप्राइज दें।

क्या वाकई प्रेग्नेंट हैं पाकिस्तानी एक्ट्रेस?

पोस्ट में माहिरा खान की ड्यू डेट अगस्त-सितंबर 2024 बताई गई थी लेकिन अब TOI ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की खबर महज एक अफवाह भर है। माहिरा खान की प्रेग्नेंसी के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है और ना ही एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पोस्ट पर इस बारे में कोई हिंट मिलता है। उधर सोशल मीडिया पर माहिरा खान के लिए फैंस ने शुभकामनाओं की झड़ी लगा दी और लिखा कि दुआ करेंगे यह खबर सही हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें