The Freelancer Review: अनुपम खेर का दिखा स्वैग,कश्मीरा ने जीता दिल, जानें 'द फ्रीलांसर' बन कहां चूके मोहित रैना
The Freelancer Review: अनुपम खेर, मोहित रैना, सुशांत सिंह, कश्मीरा परदेशी और आयशा रजा मिश्रा स्टारर द फ्रीलांसर, डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है। 4 एपिसोड्स की सीरीज देखने से पढ़ें रिव्यू..
वेब सीरीज: द फ्रीलांसर
निर्देशक: भाव धूलिया
प्रमुख स्टार कास्ट: अनुपम खेर, मोहित रैना, सुशांत सिंह, कश्मीरा परदेशी और आयशा रजा मिश्रा
कहां देखें: डिज्नी प्लस हॉटस्टार
एपिसोड्स: 4
क्या है कहानी: डिज्नी प्लस हॉटस्टार की 'द फ्रीलांसर' की कहानी बताने से ज्यादा देखने में मजेदार है। सीरीज की शुरुआत होती है और देखने को मिलता है कि एक टीम को टास्क मिला है, जहां उन्हें एक हाई सिक्योरिटी एरिया में जाकर एक शख्स को मारना है। ऑनग्राउंड टीम का हेड 'फ्रीलांसर'(मोहित रैना) है, वहीं बैक सपोर्ट के लिए डॉ. आरिफ खान (अनुपम खेर) मौजूद है। ये टीम जाती है और अपना काम करती है, इसके साथ ही मरने वाला कहता है- 'तो फ्रीलांसर सच में है'। तो जैसा की नाम से ही समझ आ रहा है कि ये एक ग्रुप है, जो पैसों के लिए ऐसे काम करता है, जो देश दुनिया की बाकी सरकारें या उनकी संस्थाएं नहीं कर सकती हैं। अविनाश (मोहित रैना) कैसे फ्रीलांसर बनता है और फ्रीलांसर बनने से पहले वो मुंबई पुलिस का हिस्सा था, वहां उसके साथ क्या कुछ होता है? कैसे उसे दोस्त की बेटी आलिया खान (कश्मीरी परदेसी)को बचाने के लिए इस्लामिक स्टेट्स में जाना होता है? कैसे आलिया इन सब में फंसती है और क्यों आखिर मुंबई में नेता- पुलिस भी अविनाश के पीछे है? इन सभी सवालों के लिए आपको 'द फ्रीलांसर' देखनी होगी।
कैसी है एक्टिंग और निर्देशन: 'द फ्रीलांसर' में मोहित रैना लीड रोल में हैं, जो एक बेहतरीन अभिनेता हैं और कई बार दर्शकों का दिल जीत चुके हैं। इस बार भी बतौर एक्टर वो बढ़िया काम करते दिखे हैं लेकिन रोल के मुताबिक फिजिकल फिटनेस उनकी कम दिखती है। हालांकि इसका असर किसी भी मूवमेंट या एक्शन पर नहीं दिखता है, लेकिन बतौर दर्शक ये खटकता जरूर है। सीरीज में अनुपम खेर भी प्रमुख किरदार में हैं, लेकिन उम्मीद के मुताबिक उनका स्क्रीनटाइम कम है। जिस स्ट्रेट फेस के साथ अनुपम पूरी सीरीज में एक्टिंग करते दिखते हैं, वो वाकई किरदार के मुताबिक काफी परफेक्ट दिखता है। इस लुक में अनुपम का स्वैग देखते ही बनता है। सुशांत सिंह का रोल भी कम ही है, लेकिन वो उसके साथ इंसाफ करते दिखते हैं। वहीं आयशा बेहद खूबसूरत अदाकारा हैं और इस बार भी इस बात पर उन्होंने मुहर लगाई है। वहीं कश्मीरा परदेशी ने भी दिल जीतने वाला काम किया है। उनके किरदार के मुताबिक उनके चेहेर पर जरूरत के मुताबिक मासूमियत, चुलबुलाहट, गंभीरता और परेशानी, सब वक्त पर दिखता है। सीरीज में नवनीत मलिक सहित बाकी किरदारों का भी काम अच्छा रहा है। बात निर्देशन की करें तो भाव धूलिया अपने पुराने काम से एक कदम आगे निकल आए हैं।
क्या कुछ है खास: 'द फ्रीलांसर' शुरुआत में थोड़ी सी खटकती है और समझ ही नहीं आता है कि कौनसा तार कहां से जुड़ रहा है, लेकिन जल्दी ही ये साफ हो जाता है और फिर बतौर दर्शक मजा शुरू होता है। सीरीज की लिखावट इसकी खासियत है, जिसे काफी सलीके से लिखा गया है। सीरीज में एक ओर जहां ठहराव से चीजों को समझाया गया है, तो वहीं दूसरी ओर कुछ चीजों के काफी तेजी से दिखा दिया जाता है, जो रोमांचित करता है। सीरीज में कुछ सीन्स ऐसे हैं जहां पर इस्लामिक स्टेट, अलकायदा, आईएसआईएस आदि को काफी आसान भाषा में समझाया गया है। वहीं कैसे पढ़े-लिखे लोगों का भी ब्रेन वॉश किया जा रहा है। हालांकि हो सकता है कि इससे कुछ लोगों को आपत्ति भी हो। सीरीज का कैमरा वर्क से लेकर एडिटिंग तक बढ़िया है। सीरीज में एक और चीज खूबसूरती से दिखाई है कि कैसे अक्सर देश की सेवा करने वालों को जरूरत के वक्त अनदेखा कर दिया जाता है और उनकी सुनी नहीं जाती है। ऐसा कई बार अलग अलग न्यूज में भी देखा गया है।
देखें या नहीं: कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि ये वेब सीरीज एक बढ़िया थ्रिलर है, जिसे आप घर बैठे एन्जॉय कर सकते हैं। एक बार फिर सीरीज में नीरज पांडे का टच देखने को मिल रहा है, जो बतौर दर्शक मजा देता है। वैसे ये भी बता दें कि इसके अभी सिर्फ 4 एपिसोड्स रिलीज हुए हैं, जबकि बाकी एपिसोड्स बाद में होंगे। ये कुछ ऐसा ही है जैसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने 'द नाइट मैनेजर' संग किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।