Aspirants 2 Review: आमने-सामने आए संदीप भैया और अभिलाष, पढ़िए एस्पिरेंट्स के दूसरे सीजन का रिव्यू
Aspirants New Season Review: ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर एस्पिरेंट्स का नया सीजन आ गया है। इस नए सीजन की कहानी संदीप भैया और अभिलाष के ईद-गिर्द बुनी गई है। पढें रिव्यू।

वेब सीरीज: एस्पिरेंट्स सीजन 2
कलाकार: नवीन कस्तूरिया, अभिलाष थपलियाल, शिवांकित सिंह परिहार, सनी हिंदुजा, नमिता दुबे, टेंगम सेलाइन और हरीश छाबड़ा
लेखक: दीपेश सुमित्र जगदीश और आशुतोष पंकज
निर्देशक: अपूर्व सिंह कर्की
ओटीटी: अमेजन प्राइम वीडियो
एस्पिरेंट्स का दूसरा सीजन आ गया है। जहां पहले सीजन में अभिलाष, एसके, गुरी और संदीप भैया का स्ट्रगल दिखाया गया था। वहीं दूसरे सीजन में सबके यूपीएससी एस्पिरेंट्स से नौकरी तक का सफर दिखाया गया है। दिल्ली के राजेंद्र नगर में मिले चार दोस्त अब अलग-अलग राह पर चल पड़ते हैं। लेकिन, चारों की राहें टकराती हैं और ऐसे टकराती हैं कि रिश्तों में दरार आ जाती है। वेब सीरीज के पांच एपिसोड बिंज वॉच करने से पहले पढ़ें हमारा रिव्यू।
कुछ ऐसी है एस्पिरेंट्स 2 की कहानी
'एस्पिरेंट्स 2' की कहानी पूरी तरह अभिलाष (नवीन कस्तूरिया) के ईद-गिर्द घूमती है। अभिलाष रामपुर का डीएम बन गया है। वहीं यूपीएससी के दौरान अभिलाष की सबसे ज्यादा मदद करने वाले संदीप भैया (सनी हिंदुजा) अधिकारी बन जाते हैं। मजदूरों की राजनीति के चक्कर में अभिलाष और संदीप भैया आपस में भिड़ जाते हैं। दोनों आधिकारिक रूप से एक-दूसरे के खिलाफ खड़े हो जाते हैं। वहीं पीछे-पीछे एसके और गुरी की भी कहानी चलती रहती है।
कमाल की एक्टिंग
नवीन कस्तूरिया (अभिलाष) और सनी हिंदुजा (संदीप भैया) इस नए सीजन के दो मुख्य किरदार हैं। दोनों ने अपने-अपने रोल में बड़ा ही कमाल का काम किया है। नवीन कस्तूरिया ने डीएम का रोल बखूबी निभाया। वहीं सनी हिंदुजा ने अपना कैरेक्टर पकड़कर रखा। अभिलाष थपलियाल (एसके) और शिवांकित सिंह परिहार (गुरी) ने भी अच्छा काम किया है। इस सीजन में एसके (अभिलाष थपलियाल) का गुस्सा और गुरी (शिवांकित सिंह) का अगल साइड देखने को मिला। वहीं नमिता दुबे और टेंगम सेलाइन ने भी अपनी-अपनी भूमिका के साथ पूरा-पूरा न्याय किया है।
कहानी और निर्देशन
कहानी पर बहुत ही कमाल का काम किया गया है। किसी ने नहीं सोचा था कि अभिलाष और संदीप भैया के बीच लड़ाई हो जाएगी। गुरी का भी जो एंगल दिखाया गया है वो भी कमाल का है। निर्देशन में भी कोई कमी नहीं छोड़ी गई है। अभिलाष और संदीप भैया की कहानी के साथ-साथ जिस तरह गुरी और एसके की कहानी पिरोई गई है वह कमाल है।
यहां खा गई मात
'एस्पिरेंट्स', 'एसके सर की क्लास', 'संदीप भैया' और अब 'एस्पिरेंट्स 2'...कुल चार सीरीज आ चुकी हैं। लेकिन, अभी तक बहुत सारे सवालों के जवाब नहीं मिले। गुरी के कैरेक्टर को 'एस्पिरेंट्स 2' में बहुत ही अच्छे तरीके से दिखाया गया है। लेकिन, वेब सीरीज के लीड अभिलाष के इस बिहेवियर की कहानी अभी तक नहीं दिखाई गई है। अभी तक समझ नहीं आया है कि अभिलाष इस तरह अपने दोस्तों से दूर-दूर क्यों रहता है। हालांकि, 'एस्पिरेंट्स 2' के साथ ही अगले सीजन का हिंट भी दिया गया है। ऐसे में उम्मीद है कि अगले सीजन में इन सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे।
देखें या नहीं?
'एस्पिरेंट्स सीजन 2' में दोस्ती की बदलती तस्वीर दिखाई गई है। दिखाया गया है कि कैसे चार पक्के दोस्त बड़े होने के बाद बस पहचान वाले बनकर रह जाते हैं। अगर आपको लगता है कि आपके दोस्त कॉलेज के बाद बदल गए हैं, उनके पास आपके लिए समय नहीं है, तो ये सीरीज आपके लिए है। अगर आप कॉलेज में हैं और हमेशा साथ रहने का वादा करते हैं तो ये सीरीज आपके लिए है।
