फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment Film-reviewKhufiya Review OTT Release Netflix Film Tabu Ali Fazal Wamiqa Gabbi Crime Spy Suspense Thriller Film Based on Novel

Khufiya Review: तब्बू-अली फजल की स्पाई थ्रिलर फिल्म है 'खुफिया', देखने से पहले पढ़ें रिव्यू

Khufiya Review: तब्बू, अली फजल और वामिका गब्बी की फिल्म 'खुफिया' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। सच्ची घटनाओं पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन विशाल भारद्वाज ने किया है।

Khufiya Review: तब्बू-अली फजल की स्पाई थ्रिलर फिल्म है 'खुफिया', देखने से पहले पढ़ें रिव्यू
Vartika Tolaniलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीThu, 05 Oct 2023 12:35 PM
ऐप पर पढ़ें

फिल्म: खुफिया
कलाकार: तब्बू, अली फजल, वामिका गब्बी, आशीष विद्यार्थी आदि
निर्देशक: विशाल भारद्वाज
लेखक: विशाल भारद्वाज, अमर भूषण और रोहन नरूला
ओटीटी: नेटफ्लिक्स

'खुफिया'...नेटफ्लिक्स की इस स्पाई थ्रिलर फिल्म ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे दी है। इसमें तब्बू, अली फजल, वामिका गब्बी जैसे उम्दा कलाकार हैं। वहीं इसका निर्देशन विशाल भारद्वाज ने किया है। तब्बू और विशाल भारद्वाज ने फिल्म इंडस्ट्री को 'मकबूल' और 'हैदर' जैसी फिल्में दी हैं। वहीं अब वह RAW के पूर्व यूनिट चीफ अमर भूषण की लिखी किताब 'एस्केप टू नोवेयर' पर बेस्ड 'खुफिया' लेकर आए हैं। ये फिल्म कैसी है? इसमें सस्पेंस और थ्रिल का कितना तड़का लगा है? ये सब जानने के लिए पढ़ें हमारा रिव्यू।

कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी
'खुफिया' की कहानी 2004 में सेट की गई है। दिल्ली के RAW हेडक्वार्टर्स में बैठा एक शख्स दुश्मनों को कीमती इनफॉर्मेशन लीक कर रहा होता है। सीनियर खुफिया RAW एजेंट कृष्णा मेहरा उर्फ केएम (तब्बू) को इसकी भनक लग जाती है। वह अपने साथी रवि मोहन (अली फजल) पर नजर रखती है। तब्बू को रवि मोहन पर पूरा-पूरा शक होता है। लेकिन, रवि मोहन (ट्रेलर के मुताबिक) एक गद्दार नहीं देशभक्त होता है। फिर क्या सीधी-सादी दिखने वाली उसकी पत्नी चारू (वामिका गब्बी) अपने देश को धोखा दे रही होती है? क्या वाे रॉ की खुफिया जानकारी लीक कर रही होती है? इन सवालों के जवाब जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पढ़ेगी।

तब्बू की एक्टिंग
तब्बू एक शानदार अदाकारा हैं इसमें किसी को कोई संदेह नहीं है। वह अपना हर किरदार बड़ी ही बारीकी के साथ निभाती हैं। लेकिन, न जाने क्यों 'खुफिया' में वह दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच पाने में नाकामयाब रहीं। ऐसा नहीं कह सकते कि उन्होंने खराब अभिनय किया है क्योंकि बेहतरीन कलाकार चाहकर भी कभी अपने अभिनय के साथ धोखा नहीं कर सकता। लेकिन, फिल्म 'खुफिया' में उनकी एक्टिंग कहीं-न-कहीं 'दृश्यम' और 'भोला' में उनके द्वारा किए गए काम से मेल खाती दिखी। शायद इसलिए वह हर बार की तरह इस बार उभरकर सामने नहीं आ पाईं।

वामिका ने लूटी लाइमलाइट
तब्बू की मौजूदगी में वामिका गब्बी ने सारी लाइमलाइट चुरा ली। हाल ही में आई वेब सीरीज 'चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलंग वैली' में भी वामिका गब्बी द्वारा निभाया गया किरदार कुछ-कुछ 'खुफिया' के किरदार जैसा ही था। लेकिन, वामिका गब्बी ने बहुत ही खूबसूरती से दोनों किरदारों को अलग तरीके से पेश किया। उन्होंने 'खुफिया' में अपना हर रूप दिखाया। ग्लैमर, कॉमेडी और सस्पेंस तीनों का तड़का लगाया। वहीं अली फजल की बात करें तो उन्होंने ठीक-ठाक काम किया है। उनके पास अपने किरदार के साथ खेलने का पूरा-पूरा मौका था। हालांकि, वह उसके साथ पूरी तरह रम नहीं पाए।

कहानी और निर्देशक 
विशाल भारद्वाज ने अपने पूरे करियर में 15 से भी ज्यादा फिल्मों का निर्देशन किया है। उन्होंने 'मकबूल', 'हैदर' और 'तलवार' जैसी क्लासिक फिल्में बनाई हैं। इस फिल्म में भी उन्होंने उतना ही बेहतरीन काम किया है। निर्देशन में उन्हें पूरे नंबर दिए जा सकते हैं। हालांकि, लेखन में वह मात खा गए। 'खुफिया' एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है। 'खुफिया' से पहले 'द नाइट मैनेजर' और 'द फ्रीलैंसर' जैसी स्पाई थ्रिलर सीरीज आई थीं। इन दोनों सीरीज में थ्रिल का भरपूर तड़का लगा हुआ था। हालांकि, खुफिया में थ्रिल नजर नहीं आया। बहुत सारे सवालों के जवाब नहीं मिले। बहुत सारे एक्शंस को जस्टिफाई नहीं किया गया। 

देखें या नहीं?
यदि आपको तब्बू को दमदार किरदार में देखना पसंद है तो आप इसे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर सकते हैं। यदि आप वामिका गब्बी का काम देखना चाहते हैं तो आप ये फिल्म देख सकते हैं। यदि आप सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर फिल्मों के शौकीन हैं तो ये फिल्म आपको निराश कर सकती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें