Ganapath Review : एक्शन से भरपूर टाइगर श्रॉफ-कृति सेनन की फिल्म, लेकिन कहानी है बेहद कमजोर
टाइगर श्रॉफ की फिल्म गणपत शुक्रवार को रिलीज हो गई है। फिल्म में टाइगर के साथ कृति सेनन लीड रोल में हैं। फिल्म को विकास बहल डायरेक्ट कर रहे हैं और अब आपतो बताते हैं कि फिल्म कैसी है।

फिल्म : गणपत
स्टार कास्ट : टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन, रहमान, जियाद बकरी, अमिताभ बच्चन(कैमियो)
डायरेक्टर : विकास बहल
फिल्म की कहानी
टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन स्टारर गणपत रिलीज हो गई है। फिल्म की शुरुआत दलपति (अमिताभ बच्चन) के वॉयस ओवर से होती है, जो हमें बताता है कि कैसे एक भयंकर युद्ध के कारण दुनिया दो पार्ट मे डिवाइड हो गई - एक अमीर, शक्तिशाली एक शानदार, उच्च तकनीक वाली इमारत, एक सिल्वर सिटी जिसमें दालिनी का शासन है। अपने लोगों को टूटते हुए देखकर, दलपति उनसे अपने गुस्से को सही दिशा में ले जाने के लिए कहता है और लड़ाई के मैदान में उसे उतारने के लिए कहते हैं ताकी सब एकजुट हो जाएं। इसके बाद जॉन इंग्लिश (जैक बकरी) को अपने कुश्ती मैचों के लिए बेस्ट फाइटर्स को खोजने और चुनने के लिए गरीब लोगों के पास भेजता है। वहीं फिर गुड्डू (टाइगर श्रॉफ) यानी कि हीरो की एंट्री होती है और उनकी एंट्री काफी अलग तरीके से होती है। गुड्डू अपने बेड पर उठता है जहां 4 महिलाएं उनके साथ होती हैं, 6 फ्लोर पर और एक बाथटब में।
लेकिन दिक्कत तब आती है जब गुड्डू को उनकी गर्लफ्रेंड एली अवराम के साथ पकड़ा जाता है और दोनों को जिंदा दफना दिया था। लेकिन एक चमत्कार गुड्डू को वापस लेकर आता है और दूसरी दुनिया में जाकर शिव(रशीन रहमान) से कहता है गणपत आला। उसके बाद जो होता है उसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
रिव्यू
राइटर और डायरेक्टर विकास बहल की इस फिल्म में फाइटिंग सीन्स और डांस नंबर्स को बहुत लंबा खींचा हुआ है। फिल्म का स्क्रीनप्ले कमजोर था। ऐसे सीन कम थे जहां आपके लिए कुछ सरप्राइज हो। गणपथ अमीर और गरीब के बीच डिविजन को दर्शाते हुए एक बयान देने का प्रयास करता है, लेकिन जिस तरह फिल्म को बनना था वैसा हुआ नहीं। इंटरवल से पहले फिल्म फिर भी दर्शकों को बांधे रखती है, लेकिन इंटरवल के बाद स्टोरी नहीं सिर्फ फाइटिंग सीन देखने को मिले। ये कहानी आसानी से समझ नहीं आएगी। अगर यह फिल्म कुछ समय बाद भी रिलीज होती तो भी यह उस प्वाइंट तक नहीं पहुंचती कि आप इस पर विश्वास करना चाहें।
परफॉर्मेंस
फिल्म में टाइगर एक्शन सीन, डांस मूव्स तो जबरदस्त करते दिखे, लेकिन एक्टिंग की बहुत कमी दिखी। कृति सेनन एक्शन करते हुए जबरदस्त लगीं। टाइगर और कृति की केमिस्ट्री काफी अच्छी लगी। अमिताभ बच्चन का कैमियो काफी पावरफुल दिखा। ऐसा लग रहा था कि बिग बी को स्टोरी में और दिखना था। रहमान का किरदार काफी शांत था। फिलिस्तीनी अभिनेता बकरी एक म्यूट करेक्टर का किरदार निभाते हैं और काफी रिफ्रेशिंग प्रेसेंस है।
अगर आपको फिल्म में सिर्फ एक्शन देखना है तो गणपत को आप देख सकते हैं, लेकिन अगर आपको कहानी चाहिए तो इस फिल्म मे आपको मजा नहीं आएगा।
