फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment Film-reviewfukrey 3 movie review varun sharma pankaj tripathi performance will everyone herart Entertainment News India

Fukrey 3 Movie Review: वरुण शर्मा, पंकज त्रिपाठी ने संभाली फिल्म की कमान, पढ़ें फुकरे 3 का रिव्यू

वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट, पंकज त्रिपाठी, ऋचा चड्ढा और मंजोत सिंह स्टारर फिल्म फुकरे 3 रिलीज हो गई है। इस फिल्म में अली जफर लीड रोल में नहीं हैं। हालांकि उन्होंने फिल्म में कैमियो किया है।

Fukrey 3 Movie Review: वरुण शर्मा, पंकज त्रिपाठी ने संभाली फिल्म की कमान, पढ़ें फुकरे 3 का रिव्यू
Sushmeeta Semwalमोनिका रावल कुकरेजा,नई दिल्लीThu, 28 Sep 2023 10:54 AM
ऐप पर पढ़ें

फिल्म : फुकरे 3
कलाकार : वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट, पंकज त्रिपाठी, मंजोत सिंह, ऋचा चड्ढा
डायरेक्टर : मृगदीप सिंह लांबा

कहानी
फिल्म की कहानी शुरू होती है जहां लास्ट पार्ट खत्म हुआ था। चूजा और हनी स्कूल से पास ही नहीं होते हैं। इसी बीच सभी को पता चलता है कि भोली पंजाबन अब इलेक्शन लड़ना चाहती है। सबको पता है कि वह अगर इलेक्शन जीत गई तो वह फिर गलत काम करेगी और उसे रोकने के लिए हनी और पंडित जी चूजे को भोली पंजाबन के खिलाफ इलेक्शन लड़ने के लिए खड़ा करते हैं। हालांकि इस बीच इन्हें जिन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और क्या ट्विस्ट और टर्न्स कहानी में आते हैं इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी। 

रिव्यू
फिल्म का ओपनिंग ट्रैक है जिसमें पिछली दोनों फिल्मों की स्टोरी बताई जाती है फ्लैशबैक फोटोज के जरिए वो काफी अच्छा लिखा गया है। विपुल की राइटिंग काफी अच्छी थी और वो आपको फिल्म से जोड़े रखती है। जैसे ही फिल्म खिंचती है तो वह ऐसा कोई जोक या ट्विस्ट ले आते हैं जिससे वापस फिल्म की कहानी ट्रैक पर आ जाती है। हालांकि फिल्म में जो पॉटी को लेकर बहुत बाते हैं वो थोड़ी अजीब लगती हैं। फिल्म का पहला हाफ करेक्टर्स और नए नरेटिव्स को समझाने में ही चला जाता है वहीं दूसरे पार्ट से कहानी में मजा आता है। फुकरे 3 में पहले दोनों पार्ट की तरह सोशल मैसेज है, लेकिन ये पार्ट उतना ईमानदारी के साथ उस ट्रैक पर  नहीं चलता है। एक समय पर ऐसा लगता है कि यह स्क्रिप्ट में काफी हद तक थोपा हुआ है, केवल सामाजिक टिप्पणी का स्पर्श जोड़ने के लिए। यही वजह है कि यह ज्यादा प्रभावित नहीं करता है। 

परफॉर्मेंस
सभी स्टार्स की परफॉर्मेंस काफी स्ट्रॉन्ग है। वरुण और पंकज तो इस पार्ट की जान रहे। दोनों ने अपने किरदारों को इतने अच्छे से निभाया है कि शिकायत की कोई गुंजाइश ही नहीं है। वरुण की कॉमेडी और जिस तरह से वह हर डायलॉग को बोलते हैं आपके चेहरे पर हंसी आएगी ही आएगी।

वहीं पंकज त्रिपाठी को जब आप एक कॉमिक स्क्रिप्ट में जोड़ते हैं तो फिर आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं और आराम से बैठकर आप एंजॉय कर सकते हो। वह अपनी मौजूदगी से ही माहौल मजेदार बना देते हैं। फुकरे 3 में उनकी एक्टिंग पावर और हाई हो गई है।

पुलकित और मंजोत ने अच्छा काम किया, हालांकि पहले दोनों पार्ट के मुताबिक उनकी परफॉर्मेंस बैलेंस दिखी। भले ही फिल्म की कहानी चूचा के आस-पास घूमती है, लेकिन ये दोनों दोस्त जिस सीन में चूचा के साथ आते हैं वो सीन बेहतरीन ही हो जाता है। वहीं भोली पंजाबन तो आपका दिल ही जीत लेगी। एक पल को आपको लगेगा कि यह कितनी भोली है जब कोई उसे धोखा देने की कोशिश करेगा, लेकिन दूसरे ही पल आपको उनका जबरदस्त बोल्ड अवतार दिखेगा जो हर चैलेंज को पूरा करती है। एक सीक्वेंस है जहां भोली की शादी होती है और जब उस सीन के एंड में डांस करती हैं उसमें आपको काफी मजा आएगा।

हंसाएगी जरूर फिल्म
फिल्म के म्यूजिक की बात करें तो वो ठीक-ठाक है। हालांकि कुछ सीन में जब अंबरसरिया गाना बजता है तो आपको काफी सुकून मिलता है। छोटी-छोटी चीजों को नजरअंदाज करें तो ये फिल्म आपके चेहरे पर स्माइल लाएगी या आपको ज्यादा पसंद आई तो आप जोर-जोर से भी हंसते हुए दिख सकते हैं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें