फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment Film-reviewFast X Review in hindi starring Vin Diesel John Cena Nathalie Emmanuel Jason Statham Jason Momoa Directed by Louis Leterrier

Fast X Review: विन की 'फास्ट एक्स' में जेसन ने लूटी महफिल, पॉल भी आए नजर, फैन्स को मिलेंगे कई तोहफे

Fast X Review in Hindi: फास्ट एंड फ्यूरियस फ्रेंचाइजी की 10वीं किश्त 'फास्ट एक्स' में कॉमेडी है, इमोशन्स हैं और ढेर सारा एक्शन है। फिल्म में दिवंगत एक्टर पॉल वॉकर के फैन्स को दो तोहफे हैं।

Fast X Review: विन की 'फास्ट एक्स' में जेसन ने लूटी महफिल, पॉल भी आए नजर, फैन्स को मिलेंगे कई तोहफे
Avinash Singh Palलाइव हिन्दुस्तान,मुंबईThu, 18 May 2023 08:31 AM
ऐप पर पढ़ें

फिल्म: फास्ट एक्स/ फास्ट 10
निर्देशक:  लुई लेटेरियर
प्रमुख स्टारकास्ट:  विन डीजल, जेसन मोमोआ, मिशेल रोड्रिग्ज, टायरिस गिब्सन, क्रिस लुडाक्रिस ब्रिज, जॉन सीना, नताली इमानुएल, सहित कई अन्य
कहां देखें: थिएटर्स
रन टाइम:  140.51 मिनट्स

क्या है कहानी: फिल्म की कहानी फास्ट फाइव से जुड़ते हुए आगे बढ़ती है और पता लगता है कि ड्रग लॉर्ड हर्नान रेयेस की मौत के वक्त उसका बेटा डांटे (जेसन ममोआ) भी साथ था, जो डॉमनिक टोरेटो (विन डीजल) से अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए वापस आया है। डांटे, डॉम और उसके परिवार-दोस्तों के लिए एक जाल बिछाता है और धीरे धीरे सब उस में फंसने लगते हैं। हालांकि हमेशा की तरह डॉम अपने परिवार की सुरक्षा के लिए आगे आता है। इस दौरान डॉम को क्या क्या परेशानियां सामने आती हैं? कौन उसकी मदद करता है? कौन उसे धोखा देता है और सबसे जरूरी क्या वो इस बार अपनी फैमिली को बचा पाएगा? इन सभी सवालों के जवाब के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

क्या कुछ है खास और कहां खाई मात: 'फास्ट एक्स' को जो बात सबसे खास बनाती है, वो ये कि फिल्म का पूरा एक्शन इमोशन्स के साथ आगे बढ़ता है। फिल्म का एक्शन ताबड़तोड़ है और कार से लेकर प्लेन तक के शानदार सीन्स देखने को मिलते हैं। फिल्म में न सिर्फ धमाकेदार एक्शन है, बल्कि जेसन ममोआ का ऑनस्क्रीन क्रेजी अंदाज और फनी डायलॉग्स, सोने पे सुहागा का काम करते हैं। जेसन के फिल्म में खतरनाक विलेन होने के बाद भी कॉमेडी का डोज देते रहते हैं, जो वाकई बेहतरीन स्क्रिप्टिंग की मिसाल है। फिल्म को कुछ ऐसे लिखा और दिखाया गया है, जिससे आप इसके इमोशन्स से जुड़े रहते हैं और एक्शन को भी एन्जॉय करते हैं। फिल्म तकनीकी तौर पर भी पास होती है और सिनेमैटोग्राफी से लेकर एडिटिंग, बढ़िया बैकग्राउंड स्कोर और जानदार निर्देशन देखने को मिलता है। फास्ट एक्स को अभी तक की बेस्ट फास्ट एंड फ्यूरियस फ्रेंचाइजी की फिल्म कहना गलत नहीं होगा। इन सभी चीजों के साथ ही साथ जेसन का ड्रेसिंग भी काफी कूल दिखता है, जो उनके किरदार को बूस्ट करने का काम करता है। हालांकि ऐसा नहीं है कि इस फिल्म में सबकुछ सिर्फ अच्छा ही है, फिल्म का एक्शन कई बार ऐसा होता है, जिसे देखकर आप सोच में पड़ जाते हैं और लगता है कि ऐसा तो मुमकिन ही नहीं है। इसके साथ ही कुछ हिस्सों में फिल्म काफी बेतुकी लगती है और ऐसा लगता है कि जानबूझकर चीजों को मुश्किल किया जा रहा है।

फैन्स को तोहफे: फैन्स को फिल्म में एक नहीं बल्कि एक से अधिक तोहफे मिलेंगे। 30 नवंबर 2013 को इस दुनिया को अलविदा कह चुके दिवंगत अभिनेता पॉल वॉकर की एक झलक आपको दोबारा इस फिल्म के जरिए बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी। जिससे देखकर इस फिल्म से जुड़ीं आपकी पुरानी यादें ताजा हो जाएंगी। इसके साथ ही साथ फिल्म में पॉल वॉकर की बेटी मीडो वॉकर भी एक सीन में नजर आ रही हैं,जहां वो जॉन सीना की मदद करती दिखती हैं। यही नहीं फिल्म को लेकर कहा जा रहा था कि ये फास्ट एंड फ्यूरियस फ्रेंचाइजी की आखिरी फिल्म होगी, लेकिन इसका अगला पार्ट भी आएगा और पोस्ट क्रेडिट सीन अगले पार्ट के लिए काफी ज्यादा एक्साइटिड कर देता है। पोस्ट क्रेडिट सीन देखकर बीते दिनों सामने आए एक विवाद/अफवाह से भी पर्दा उठ जाएगा, हालांकि उसके बारे में अभी कहना स्पॉयलर होगा।

देखें या नहीं: कुल मिलाकर ये कहना गलत नहीं होगा कि फास्ट एक्स एक ऐसी फिल्म है, जिसका एक्शन देखकर आपका दिमाग कहेगा- 'कुछ भी दिखा रहे हैं, ऐसा कहां होता है', लेकिन आपका दिल कहेगा- 'कमाल दिखा रहे हैं'। तो अगर आपको मसालेदार एक्शन और कार चेज पसंद है, तो इस फिल्म को आप देख सकते हैं। वहीं अगर आप 'फास्ट एंड फ्यूरियस' फिल्म फ्रेंचाइजी के फैन हैं तो आपको ये फिल्म बिलकुल भी मिस नहीं करनी चाहिए।
(नोट: ये रिव्यू फिल्म के इंग्लिश वर्जन को 3डी में देखकर लिखा गया है)