About My Father Review: बाप- बेटे के रिश्ते को दिखाती मजेदार रोलर कोस्टर राइड है 'अबाउट माय फादर'
About My Father Review in Hindi: सेबस्टियन मानिकेल्को और रॉबर्ट डी नीरो (Robert De Niro) स्टारर फिल्म 'अबाउट माय फादर', कॉमेडी से भरपूर है। इस फिल्म को आप बेशक परिवार संग एन्जॉय कर सकते हैं।

फिल्म: अबाउट माय फादर
निर्देशक: लौरा टेरुसो
प्रमुख स्टारकास्ट: सेबस्टियन मानिकेल्को, रॉबर्ट डी नीरो, लेस्ली बिब, एंडर्स होल्म, डेविड राशे, किम कैटरॉल और ब्रेट डायर
कहां देखें: थिएटर्स
रिलीज डेट: 26 मई 2023
क्या है कहानी: फिल्म की कहानी एक बाप-बेटे के इर्द-गिर्द घूमती है। मिडिल क्लास फैमिली से होने के चलते पिता सालवो (रॉबर्ट डी नीरो) ने बेटे सेबस्टियन (सेबस्टियन मानिकेल्को) की परवरिश उस ही सलीके से की है। सेबस्टियन की जिंदगी में मोड़ आता है, जब उसे एली (लेस्ली बिब) मिलती है और दोनों में प्यार हो जाता है। एली बेहद अमीर परिवार से ताल्लुक रखती है, लेकिन मेहनत पर भरोसा करती है। एली के परिवार की मुलाकात सालवो और सेबस्टियन से होती है। इसके बाद कहानी मजेदार ढंग से आगे बढ़ती है। अब क्या सेबस्टियन और एली की शादी होती है? सालवो का मिडिल क्लास होना कैसे एली के सुपर रिच फैमिली के लिए अलग होता है? क्या पिता सालवो को छोड़कर सेबस्टियन, एली के साथ हो जाएगा? ऐसे ही कई सवालों के लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी।
क्या कुछ है खास और कहां खाई मात: करीब 90 मिनट की 'अबाउट माय फादर' में कॉमेडी के साथ ही इमोशन्स भी हैं। फिल्म का सबसे मजबूत हिस्सा इसकी स्क्रिप्टिंग है और फिल्म के डायलॉग्स भी शानदार हैं। एक ओर जहां हर कुछ देर में ये फिल्म एक हंसाती है तो दूसरी ओर इसके साथ ही साथ इमोशन्स को भी छूती है। फिल्म में पिता-बेटे के बॉन्ड को बेहद खूबसूरती से दिखाया गया है कि एक ओर जहां बेटे के लिए पिता की खुशी सबसे अधिक मायने रखती है तो दूसरी ओर वो अपनी जिंदगी के फैसले भी लेना चाहता है। दोनों की जिंदगी जैसे जैसे आगे बढ़ती, वैसे वैसे चीजें बदलती हैं। फिल्म तकनीकी तौर पर भी मजबूत है, हालांकि फिल्म कई हिस्सों पर अधूरी सी लगती है और ऐसा लगता है कि लूप सा रह गया है।
कैसी है एक्टिंग और निर्देशन: फिल्म की स्टारकास्ट मजबूत है और रॉबर्ट डी नीरो ने एक बार फिर से दिल जीतने वाला परफॉर्मेंस दिया है। वहीं दूसरी ओर सेबस्टियन मानिकेल्को ने भी अपनी अदाकारी से कमाल कर दिया है। वहीं इनके अलावा लेस्ली बिब, एंडर्स होल्म, डेविड राशे, किम कैटरॉल और ब्रेट डायर ने भी अपने अपने किरदारों के साथ इंसाफ किया है। एक्टिंग के अलावा बाद डायरेक्शन की करें तो फिल्म का निर्देशन लौरा टेरुसो ने किया है, जो अच्छा है और पूरी फिल्म आपको बांधे रखती है।
देखें या नहीं: लॉयन्सगेट की इस फिल्म को बेशक देखा जा सकता है, हालांकि एक समस्या ये है कि ये फिल्म सिर्फ इंग्लिश में है यानी अगर आप विदेशी फिल्में, हिंदी में देखते हैं तो आप इसे एन्जॉय नहीं कर पाएंगे। लेकिन अगर आप इंग्लिश आसानी से समझ लेते हैं तो आप इस फिल्म को खूब एन्जॉय करेंगे। फिल्म में छोटे छोटे कई मजेदार पंच हैं, जो आपको न सिर्फ गुदगुदाते हैं बल्कि सोचने पर भी मजबूर करते हैं।
