फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment Film-reviewAarya 3 Review OTT Crime Drama Web Series Disney Plus Hotstar Sushmita Sen Aarya Season 3

Aarya 3 Review: सुष्मिता सेन बनीं क्राइम-ड्रामा सीरीज की ताकत और कमजोरी, पढ़िए आर्या 3 का रिव्यू

OTT Web Series Aarya 3: डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 'आर्या' का तीसरे सीजन के पहले चार एपिसोड रिलीज हो गए हैं। नए सीजन में इला अरुण और इंद्रनील सेनगुप्ता, आर्या के नए दुश्मन के रूप में नजर आएंगे।

Aarya 3 Review: सुष्मिता सेन बनीं क्राइम-ड्रामा सीरीज की ताकत और कमजोरी, पढ़िए आर्या 3 का रिव्यू
Vartika Tolaniलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 03 Nov 2023 10:43 AM
ऐप पर पढ़ें

वेब सीरीज: आर्या सीजन 3
कलाकार: सुष्मिता सेन, इंद्रनील सेनगुप्ता, इला अरुण, विकास कुमार और विश्वजीत प्रधान आदि
निर्देशक: कपिल शर्मा, श्रद्धा पासी जयरथ और राम माधवानी
ओटीटी: डिज्नी प्लस हॉटस्टार

'आर्या 3'...सुष्मिता सेन की क्राइम-ड्रामा वेब सीरीज 'आर्या' का तीसरा सीजन आ गया है। सीजन 1 और सीजन 2 में आर्या अपने परिवार की सुरक्षा के खातिर सिर्फ भागती नजर आईं। लेकिन, जब उसके सामने अपनों का असली चेहरा आया तब उसने लड़ने का फैसला लिया। सीजन 3 में वह भागेगी नहीं बल्कि डटकर अपने दुश्मनों का सामना करेगी। हालांकि, आर्या के लिए हाउसवाइफ से ताकतवर व्यापारी बनने तक का सफर आसान नहीं होगा। कई सारे नए दुश्मन सामने आएंगे। पुराने दुश्मन नजरें जमाए बैठे होंगे। ऐसे में आर्या क्या करेगी? ये जानने के लिए वेब सीरीज देखें लेकिन, उससे भी पहले हमारा रिव्यू पढ़ें।

कुछ ऐसी है कहानी
आर्या (सुष्मिता सेन) अफीम की सबसे बड़ी व्यापारी बनना चाहती है इसलिए वह अपने एरिया के सारे अफीम व्यापारियों को दबाने की कोशिश करेगी। इसके बाद भी वह सबसे बड़े अफीम व्यापारी की बराबरी नहीं कर पाएगी। ऐसे में वह एक बार फिर रशियंस के साथ हाथ मिलाएगी। रशियंस और आर्या की डील करवाने वाला शख्स आर्या के नए दुश्मन सूरज (इंद्रनील सेन गुप्ता) से साथ मिला लेगा। ऐसे में रशियंस, आर्या को अपना टारगेट बना लेंगे। आर्या इन दुश्मनों से डील करने में व्यस्त रहेगी। वहीं उसके बच्चे उसके ही दुश्मनों से दोस्ती कर बैठेंगे। अब क्या होगा? आर्या अपने बच्चों की रक्षा कैसे करेगी? तीसरे सीजन की पूरी कहानी इसी के इर्द-गिर्द बुनी गई।

कमाल की एक्टिंग
सुष्मिता सेन इस सीरीज की सबसे ताकतवर कड़ी हैं। उन्होंने बहुत ही कमाल की एक्टिंग की है। यूं तो सुष्मिता का हर सीन दमदार लगा। लेकिन, एक सीन ने दिल जीत लिया। दरअसल, आर्या के छोटे बेटे की एक लड़के से लड़ाई हो जाती है। प्रिंसिपल, आर्या को स्कूल बुलाती हैं। स्कूल में आर्या के सामने आर्या के छोटे बेटे को उस लड़के के पिता हड़काते हैं। ऐसे में आर्या भड़क जाती है और बदलने में जो डायलॉग वो बोलती है....हाय! रोंगटे खड़े हो जाते हैं। सुष्मिता के अलावा इंद्रानील सेन गुप्ता भी पूरी सीरीज की जान बने रहे। उन्होंने अपना किरदार बहुत ही खूबसूरती के साथ निभाया। इला अरुण का किरदार, उनकी एक्टिंग और उनकी वेशभूषा सब कमाल की लगी। 

यहां खा गई मात 
तीसरे सीजन में आर्या को बहुत ताकतवर दिखाने की कोशिश की गई है। लेकिन, उनके एक्शंस में उनकी ताकत दूर-दूर तक नजर नहीं आई। वह बोलती बहुत कुछ हैं। हालांकि, कर नहीं पाती हैं। वहीं उनके दुश्मन बहुत ताकतवर दिखाई पड़ते हैं। यूं तो अभी तक तीसरे सीजन के सिर्फ चार एपिसोड ही रिलीज हुए हैं। लेकिन, इन चार एपिसोड में आर्या के ताकत की सिर्फ एक झलक देखने को मिली है। ट्रेलर देखने के बाद तीसरे सीजन से उम्मीदें काफी ज्यादा बढ़ गई थीं लेकिन, चार एपिसोड देखने के बाद सिर्फ निराशा हाथ लगी। हालांकि, हो सकता है कि आखिरी के चार एपिसोड में आर्या का शेरनी वाला रूप देखने को मिले।

देखें या नहीं?
तीसरे सीजन के सिर्फ चार एपिसोड रिलीज हुए हैं। यदि आप इस सीरीज को बिंज वॉच करना चाहते हैं तो थोड़ा और इंतजार कर लीजिए। जब इसके बचे हुए चार एपिसोड आ जाएंगे तब इसे बिंज वॉच कीजिएगा। क्योंकि, इन चार एपिसोड में ट्रेलर वाली बात नजर नहीं आई। आर्या का दम नहीं सिर्फ कमजोरी देखने को मिली है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें