Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

'Kalki 2898 एडी में दीपिका पादुकोण के होने वाले बच्चे ने भी किया है काम' डायरेक्टर नाग ने बताया कैसे

दीपिका पादुकोण की फिल्म कल्कि 2898 एडी कुछ दिनों पहले रिलीज हुई है जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह फिल्म दीपिका के लिए काफी खास है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तान
Fri, 5 Jul 2024, 02:35:PM
अगला लेख

दीपिका पादुकोण प्रेग्नेंट हैं और सितंबर में बच्चे की डिलिवरी होनी है। दीपिका और रणवीर पहली बार माता-पिता बनने जा रहे हैं और इसकी वजह से दोनों बहुत खुश हैं। दीपिका ने प्रेग्नेंसी के दौरान फिल्म की शूटिंग भी की है और हाल ही में कल्कि 2898 एडी रिलीज हुई, जिसमें उनका सपोर्टिंग रोल था। फिल्म के डायरेक्टर नाग अश्विन ने बताया कि जब दीपिका प्रेग्नेंट थीं, तब उन्होंने दो दिन फिल्म की शूटिंग की थी। वहीं, सास्वत चटर्जी ने कहा कि उस दौरान रणवीर सिंह फिल्म के सेट्स पर आते थे।

प्रेग्नेंसी में किया शूट

ई टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में नाग अश्विन ने कहा कि जब फिल्म की शूटिंग अपने अंतिम दिनों पर थी तब दीपिका प्रेग्नेंट थीं। उन्होंने हंसते हुए कहा कि दो दिन ऐसे थे, जब उनके एक्चुअल बच्चे ने भी फिल्म में एक्टिंग की। इस पिक-अप शॉट को फिल्म के क्लाइमेक्स में दिखाया गया है, जहां विलन दीपिका के किरदार को बालों से घसीटता है।

रणवीर आते थे सेट पर

इस सीन के बारे में और अधिक जानकारी देते हुए सास्वत चटर्जी ने न्यूज 18 को बताया, 'दीपिका के चेहरे पर स्माइल थी। एक सीन है, जहां पर मैं उन्हें बालों से घसीटता हूं। यह फिल्म की शूटिंग के आखिरी समय का है। इसको मुंबई में शूट किया गया था, क्योंकि दीपिका प्रेग्नेंट थीं। रणवीर सेट पर आते थे और ऊपर से लेकर नीचे तक ऑरेंज कलर के कपड़े पहने रहते थे, जिसमें टीशर्ट, पैंट और जूते शामिल थे।'

रणवीर रखते थे दीपिका का ध्यान

उन्होंने रणवीर सिंह की तारीफ करते हुए आगे कहा कि वह काफी पॉजिटिव एनर्जी देते हैं। वह एक जगह पर नहीं खड़े हो सकते। वह सीन काफी हिंसक था, जिसकी वजह से मैंने रणवीर को बताया कि आप परेशान मत होइए। इस तरह के सीन के लिए बॉडी डबल मौजूद है। इस पर एक्टर ने मुस्कुराते हुए कहा कि मुझे मालूम है दादा। बता दें कि दीपिका पादुकोण ने न सिर्फ कल्कि 2898 एडी की शूटिंग प्रेग्नेंसी के दौरान की, बल्कि 'सिंघम अगेन' को भी इसी टाइम शूट किया है। इस दौरान भी उन्हें रणवीर का पूरा साथ मिलता रहा। उधर, कल्कि 2898 एडी फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। फिल्म ने अब तक 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।

ऐप पर पढ़ें
Deepika Padukoneranveer singhKalki 2898 Ad
लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
होमफोटोशॉर्ट वीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन