Vikrant Massey Dedicate His Filmfare Award To Real Ips Officer Manoj Sharma Says Real Hero विक्रांत मैसी ने रियल आईपीएस मनोज शर्मा को डेडिकेट किया फिल्मफेयर अवॉर्ड, कहा- आप हो असली हीरो, Celebs Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़सेलेब्सVikrant Massey Dedicate His Filmfare Award To Real Ips Officer Manoj Sharma Says Real Hero

विक्रांत मैसी ने रियल आईपीएस मनोज शर्मा को डेडिकेट किया फिल्मफेयर अवॉर्ड, कहा- आप हो असली हीरो

विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी फिल्म 12वीं फेल को लेकर काफी खुश हैं। पहले फिल्म को इतना जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। वहीं अब इसके लिए विक्रांत को बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मिला है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 31 Jan 2024 11:01 AM
share Share
Follow Us on
विक्रांत मैसी ने रियल आईपीएस मनोज शर्मा को डेडिकेट किया फिल्मफेयर अवॉर्ड, कहा- आप हो असली हीरो

विक्रांत मैसी की फिल्म 12वीं फेल को ना सिर्फ क्रिटिक्स बल्कि दर्शकों द्वारा भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म की स्टोरी से लेकर विक्रांत की परफॉर्मेंस तक सबकी तारीफ हो रही है। अब हाल ही में विक्रांत को इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला है। इस खास मौके पर विक्रांत सबसे पहले इस अवॉर्ड को अपने रियल हीरो के पास लेकर गए।

असली मनोज से मिले विक्रांत

दरअसल, विक्रांत ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है जिसमें वह आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा के पास गए जिनकी लाइफ पर 12वीं फेल आधारित है। विक्रांत ने मनोज के हाथ में ट्रॉफी दी और लिखा, असली हीरो। इस दौरान मनोज के चेहरे पर भी विक्रांत की जीत की खुशी साफ नजर आ रही है। वहीं मनोज ने भी इंस्टाग्राम पर विक्रांत के साथ फोटो शेयर की और लिखा,जब एक मनोज दूसरे मनोज को अपनी फिल्मफेयर ट्रॉफी दिखाने लाता है, तब उस पर और भी प्यार आता है।

इन स्टार्स को पछाड़ा

बता दें कि विक्रांत बाकी बिग स्टार्स के साथ नॉमिनेटेड थे, जिन्हें पछाड़कर विक्रांत ने ट्रॉफी अपने नाम की। इस लिस्ट में मनोज बाजपयी, पंकज त्रिपाठी, राजकुमार राव, अभिषेक बच्चन, जयदीप अहलावत, विकी कौशल भी नॉमिनेटेड थे। बता दें कि विक्रांत के अलावा 12वीं फेल को बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट स्क्रीनप्ले और बेस्ट एडिटिंग के लिए भी फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला है।

12वीं फेल की कहानी

12वीं फेल की कहानी आईपीएस मनोज पर आधारित है जो एक दिन डिसाइड करता है कि वह आईपीएस ऑफिसर बनकर देश के लिए काम करेगा और जो भी गैरकानूनी चीज होती हैं उसे रोकेगा। हालांकि इसके लिए उसे काफी स्ट्रगल करना पड़ता है और इसी संघर्ष की कहानी है 12वीं फेल।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।