Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़सेलेब्सAkshay Kumar Share Photo Covered With Mud Along Tiger Shroff Fans Are Shocked

कीचड़ में सने दिखे अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ, फैंस बोले- अरे ये क्या हो गया दोनों का हाल

अक्षय कुमार जल्द ही फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में अक्षय के साथ टाइगर श्रॉफ लीड रोल में हैं। वहीं फिल्म को अली अब्बास जफर डायरेक्ट करेंगे। अक्षय और टाइगर को साथ में देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 1 Feb 2024 01:25 PM
share Share

अक्षय कुमार और जैकी श्रॉफ फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में नजर आने वाले हैं। दोनों की यह साथ में पहली फिल्म है। फिल्म में दोनों एक्शन हीरो को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। इसके ऊपर फिल्म का नाम भी फैंस को काफी पसंद आ रहा है। दोनों ने अब फिल्म की शूटिंग खत्म कर ली है और इस दौरान की फोटो अक्षय ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

क्यों हैं कीचड़ में सने

फोटो में आप देखेंगे कि अक्षय और टाइगर बाकी कुछ टीम मेंबर्स के साथ काली मिट्टी से सने नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर कर अक्षय ने लिखा, 'पुराने मीम्स से थक गया हूं, ये है कुछ नया मिट्टी वाला मटेरियल। कुछ ऐसे हमने बड़े मियां छोटे मियां के यादगार शेड्यूल को खत्म किया जोरडन के डेड सी पर।'

ईद पर होगी रिलीज

फिल्म का टीजर कुछ दिनों पहले रिलीज हुआ जिसे काफी पसंद किया गया। फिल्म में दोनों सैनिक का किरदार निभा रहे हैं जो देश की सुरक्षा के लिए लड़ते हैं। अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित फिल्म में अक्षय, टाइगर के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर भी अहम किरदार में हैं। पहले फिल्म 2023 के एंड में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी।

इस फिल्म को लेकर अली ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'मैं इस बड़ी फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं। बड़े मियां छोटे मियां दर्शकों के दिलों के करीब है और यह फिल्म दर्शकों के लिए काफी एंटरटेनिंग होने वाली हैं। इसके साथ ही फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी तो फेस्टिवल के मौके पर यह दर्शकों के लिए एक परफेक्ट ट्रीट होगी।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें