आंटी शब्द को 'अपमानजनक' समझने वालों को जीनत ने दिया जवाब, अपनी तस्वीर शेयर कर कसा तंज
- बॉलीवुड एक्ट्रेस जीनत अमान ने अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए उन लोगों को जवाब दिया है जो आंटी शब्द को अपमानजनक समझते हैं। उन्होंने तस्वीर के साथ एक लंबा कैप्शन लिखा है और खुद को आंटी बताया है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस जीनत अमान अपने समय की बेहतरीन अदाकाराओं में से एक हैं। जीनत अमान भले ही अब फिल्मों में नजर नहीं आती हैं, लेकिन अपने इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। जीनत उन अदाकाराओं में से एक हैं जो अपनी बातों को बिना किसी झिझक के रखना जानती हैं। अब जीनत अमान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर उन लोगों पर तंज कसा है जो आंटी शब्द को अपमानजनक समझते हैं। उन्होंने लिखा कि उन्हें आंटी होने पर गर्व है।
जीनत अमान ने शेयर की अपनी तस्वीर
जीनत अमान ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक कूल तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में जीनत अमान टी-शर्ट और पैन्ट्स पहने नजर आ रही हैं। साथ ही, उन्होंने सनग्लासेज भी लगाए हुए हैं। जीनत अमान की टी-शर्ट पर अंग्रेजी में आंटी लिखा हुआ है। जीनत अमान ने इस तस्वीर के साथ एक कैप्शन भी लिखा है।
आंटी शब्द को अपमानजनक समझने वालों पर जीनत का तंज
जीनत अमान ने कैप्शन लिखकर सवाल किया है कि किस जीनियस ने यह तय किया कि आंटी एक अपमानजनक शब्द है। वो मैं तो नहीं हूं। इसी कैप्शन में जीनत ने लिखा है कि आंटी होने पर उन्हें गर्व है। जीनत अमान के इस पोस्ट पर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
तस्वीर के साथ जीनत अमान ने लिखा कैप्शन
जीनत अमान ने पोस्ट में लिखा- "किस जीनियस ने तय किया कि "आंटी" एक अपमानजनक शब्द है? यह निश्चित रूप से मैं नहीं थी। उन्होंने आगे लिखा कि हम उन सर्वव्यापी बूढ़ी महिलाओं के बिना कहां होते जो हमारे जीवन को आरामदायक और सुरक्षित बनाती हैं। भारतीय आंटी हर जगह हैं, और उनका आपसे कोई संबंध होना भी ज़रूरी नहीं है।"
जीनत ने आंटियों को अपने पोस्ट में सहारा देने वाला कंधा, हमारी समस्याएं सुनने वाला, हमें गर्म खाना देने वाला, वेलकमिंग होम और ज्ञान का मोती बताया है। उन्होंने लिखा- "मैं, मैं एक आंटी हूं और मुझे उसपर गर्व है।" इस पोस्ट में उन्होंने अपने स्टेपमदर का जिक्र किया है। उन्होंने लिखा- "मेरे जीवन में मेरे पास मेरी स्टेपमदर शामिम आंटी थीं, जो मेरे लिए बड़ा सहारा थीं जब मेरे बच्चे छोटे थे। वो हमारे लिए खाना बनाती थीं, बच्चों को देखती थीं और हर रोज मेरा हालचाल पूछती थीं।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।