Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

दूसरे धर्म में शादी करने पर बोले सोनाक्षी सिन्हा के पति इकबाल- मुझे सलीम खान ने एक बार बताया था…

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तान
Fri, 19 Jul 2024, 11:08:AM
अगला लेख

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर खान की इंटरफेथ मैरिज पर कई तरह की गॉसिप हुई। हालांकि उन दोनों का मानना है कि वे एक-दूसरे से अलग नहीं हैं। सोनाक्षी को लगता है कि जीवन में अच्छा इंसान बनना सबसे जरूरी है। वहीं जहीर ने बताया दूसरे धर्म से शादी करने पर उन्हें सलीम खान ने क्या बताया था। एक इंटरव्यू के दौरान सोनाक्षी और जहीर ने उनकी शादी में घरवालों की दी क्या सीख अहम थी।

सोनाक्षी बोलीं- हमें पेरेंट्स ने सीख दी...

सोनाक्षी सिन्हा मिसेज जहीर इकबाल बन चुकी हैं। शादी के वक्त कई लोग अलग धर्म में शादी को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे थे। ईटाइम्स से इंटरव्यू के दौरान सोनाक्षी से पूछा गया कि क्या वह और जहीर एक-दूसरे की संस्कृति की बेस्ट चीजें अपनी जिंदगी में शामिल करेंगे? इस पर सोनाक्षी ने जवाब दिया, बिल्कुल। मुझे लगता है कि यह खूबसूरत होगा। सच कहूं तो हम दोनों एक-दूसरे से बहुत अलग नहीं हैं। हमारी कोर वैल्यू सेम हैं। हमारे पेरेंट्सस ने हमें सिखाया है कि अच्छे इंसान बनो और ईश्वर पर भरोसा रखो। सबसे इम्पॉर्टेंट चीज है अच्छा इंसान बनना। हमें ये संस्कार मिले हैं।

क्या बोले थे सलीम खान

इसी बात पर जहीर ने जवाब दिया, मुझे एक बात पता है, मेरे और सोना के बीच 50 हजार चीजों पर असहमति हो सकती है पर यह कभी धर्म नहीं होगा। सलीम अंकल (सलमान के पिता सलीम खान) ने एक बार मुझे बताया था कि उन्होंने शादी के वक्त सलमा आंटी के पेरेंट्स से यही बात कही थी।

ये भी पढ़े:सोनाक्षी ने बताया, जहीर से शादी की बात पर क्या था पिता शत्रुघ्न का पहला रिएक्शन

प्यार में धर्म कभी नहीं बना मुद्दा

सोनाक्षी बोलती हैं, सात साल की डेटिंग में हमारा अलग धर्म कभी हमारी बातचीत में नहीं आया। हम दोनों एक-दूसरे के धर्म का सम्मान करते हैं। यह कभी डिसकशन का मुद्दा नहीं रहा। सारी चर्चा बाहरवालों की तरफ से थी और हमने सीख लिया है कि इसे कैसे खत्म करना है क्योंकि यह मायने नहीं रखता। हम दो लोग हैं जो एक-दूसरे को प्यार करते हैं और किसी का इसमें कोई लेना-देना नहीं है। साथ ही हम एक्टर्स हैं। हम हर इंसान के हैं। हम दर्शकों के हैं जो अलग-अलग धर्म से हैं।

ऐप पर पढ़ें
Zaheer IqbalSonakshi Sinha
होमफोटोशॉर्ट वीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन