Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडzaheer Iqbal told How he talked to shatrughan Sinha about marrying her daughter Sonakshi Sinha recalls how she did the

जब शत्रुघ्न सिन्हा से बेटी का हाथ मांगने पहुंचे जहीर… सोनाक्षी ने बताया लड़के का नाम सुनकर क्या बोले थे डैड

  • सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने पहली बार बताया है कि दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं इस बारे में शत्रुघ्न सिन्हा को कैसे बताया गया था। सोनाक्षी ने यह भी बताया कि पिता ने जहीर का नाम सुनकर क्या रिएक्शन दिया था।

जब शत्रुघ्न सिन्हा से बेटी का हाथ मांगने पहुंचे जहीर… सोनाक्षी ने बताया लड़के का नाम सुनकर क्या बोले थे डैड
Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानFri, 19 July 2024 04:23 AM
हमें फॉलो करें

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को लेकर कई तरह की खबरें थीं। दोनों 7 साल से रिलेशनशिप में थे और सोनाक्षी कई बार इवेंट्स में हिंट कर चुकी थीं कि वह जल्द शादी करना चाहती हैं। अब एक इंटरव्यू में उन्होंने डिटेल में बताया कि जब पिता शत्रुघ्न सिन्हा को बताया कि शादी करना चाहती हैं तो उनका क्या रिएक्शन था। साथ ही जहीर ने भी बताया है कि वह सोनाक्षी के पिता से हाथ मांगने गए तब क्या हुआ था। सोनाक्षी ने यह भी बताया कि शादी महज 25 दिनों में प्लान की थी।

जहीर ने बताया कैसे मांगा था हाथ

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल अपनी जिंदगी के खूबसूरत फेज में है। 7 साल का इश्क मुकम्मल हो चुका है और अब दोनों पति-पत्नी हैं। सोनाक्षी और जहीर शादी से पहले हमेशा अपने अफेयर पर बात करने से बचते रहे। अब ईटाइम्स से बातचीत में जहीर और सोनाक्षी ने बताया कि शत्रुघ्न सिन्हा को यह बात कैसे बताई गई थी। जहीर बताते हैं, 'मैं उनके घर गया और नर्वस था क्योंकि इससे पहले उनसे कभी आमने-सामने बात नहीं हुई थी। जब हमने बात करनी शुरू की तो कई चीजों पर डिसकशन शुरू हो गया और हम दोस्त जैसे बन गए। बेशक मैंने यह भी बताया कि मैं सोनाक्षी को शादी के लिए प्रपोज करना चाहता हूं। मुझे पता है कि उनकी इमेज डराने वाली है लेकिन वह बहुत सच्चे, चिल्ड आउट और बहुत स्वीट इंसान हैं।'

जहीर के बारे में सोनाक्षी ने ऐसे बताया

सोनाक्षी बताती हैं, 'जब मैंने अपने पिता को हमारे बारे में बताया तो मैं भी नर्वस थी। मुझे नहीं पता था कि उनका रिएक्शन किया होगा। मैंने बहुत कूल तरीके से इस पर बात करने की कोशिश की। मैंने उनसे पूछा, 'क्या आपको मेरी शादी की चिंता नहीं है क्योंकि आपने मुझसे इस बारे में कुछ नहीं पूछा?' वह बोले, 'मैंने तुम्हारी मां से कह दिया है कि अपनी बेटी से पूछो।' तब मैंने उनको बताया, मेरी जिंदगी में जहीर नाम का एक लड़का है, वह बोले, 'हां मैंने पढ़ा भी था। तुम लोग समझदार हो, मिया बीवी राजी तो क्या करेगा काजी।'

सोनाक्षी बोलती हैं, 'मुझे लगा अरे ये तो आसान था। मुझे अहसास हुआ कि मेरे पिता कितने कूल और चिल्ड आउट हैं। हमारे रिश्ते के लिए वह काफी सपोर्टिव थे। '

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें