Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडYudhra Box Office Collection Day 3 Siddhant Chaturvedi Raghav Juyal Movie Sunday Collection

Yudhra Box Office Day 3: वीकेंड में कैसा रहा 'युध्रा' का बॉक्स ऑफिस, जानें तीन दिनों का कलेक्शन

  • रवि उदयवार के डायरेक्शन में बनी 'युध्रा' एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इसमे सिद्धांत चतुर्वेदी, मालविका मोहनन और राघव जुयाल के अलावा राम कपूर और गजराज राव जैसे एक्टर्स भी हैं। इस मूवी ने 20 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 23 Sep 2024 02:25 AM
share Share

Yudhra Box Office Collection Day 3: बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और राघव जुयाल की फिल्म 'युध्रा' रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म के रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। 'युध्रा' फुल ऑन एक्शन से भरी हुई है। इस मूवी ने 20 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी है। मूवी में सिद्धांत के साथ राघव के ग्रे शेड की जमकर तारीफ हो रही है। मूवी ने ओपनिंग डे पर बंपर कमाई की थी। लेकिन अब इसकी रफ्तार धीमी पड़ती नजर आ रही है। ऐसे में अब 'युध्रा' के तीसरे यानी रविवार के आंकड़े सामने आ चुके हैं। आइए जानते हैं फिल्म ने कितना कलेक्शन कर लिया है।

तीसरे दिन 'युध्रा' ने पकड़ी रफ्तार

सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल और मालविका मोहनन की फिल्म 'युध्रा' के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही दर्शक इसके थिएटर रिलीज का इंतजार कर रहे थे। 'युध्रा' 20 सितंबर यानी नेशनल सिनेमा डे के मौके पर रिलीज हुई, जिसका इसे भरपूर फायदा मिला। इस दिन सभी फिल्मों की टिकटें मात्र 99 रुपये कर दी गई थीं। 'युध्रा' ने ओपनिंग डे पर 4.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। ऐसे में सभी को उम्मीद थी कि फिल्म बेहतरीन कलेक्शन करेगी। लेकिन दूसरे दिन सिद्धांत की इस फिल्म ने 1.75 करोड़ रुपये कमाए। ऐसे में अब तीसरे दिन के आंकड़े भी आ चुके हैं। फिल्म को रविवार की छुट्टी का फायदा मिला। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म ने 2.35 करोड़ रुपये कमाए। ऐसे में अगर फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अभी तक 8.60  करोड़ रुपये कमा लिए हैं। उम्मीद है कि फाइनल रिपोर्ट आने तक इसकी कमाई और भी बेहतर होगी।

क्या है 'युध्रा' की कहानी  

रवि उदयवार  के डायरेक्शन में बनी 'युध्रा' एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इसमे सिद्धांत चतुर्वेदी, मालविका मोहनन और राघव जुयाल के अलावा राम कपूर और गजराज राव जैसे एक्टर्स भी हैं। फिल्म की कहानी युध्रा नाम के एक शख्स के इर्द गिर्द घूमती है। युध्रा एक शॉर्ट टेंपर्ड शख्स है जो  एक ताकतवर ड्रग सिंडिकेट को खत्म करना चाहता है। मूवी की कहानी काफी दिलचस्प है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें