Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडwho is reema lagoo daughter Mrunmayee Lagoo she is a writer and an actor
रीमा लागू की बेटी को जानते हैं आप? ‘थप्पड़’ और ‘स्कूप’ से बनाई पहचान

रीमा लागू की बेटी को जानते हैं आप? ‘थप्पड़’ और ‘स्कूप’ से बनाई पहचान

संक्षेप: फिल्मों में मां का किरदार निभाने वालीं रीमा लागू की बेटी भी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। वह फिल्मों की कहानी लिखती हैं और पर्दे के पीछे रहना पसंद करती हैं। 

Mon, 22 Sep 2025 03:52 PMVartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रीमा लागू की बेटी को जानते हैं आप? उनका नाम मृण्मयी लागू है और वह अपना अलग मुकाम बना रही हैं। मृण्मयी बॉलीवुड की सक्सेसफुल स्क्रीनराइटर और क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं। उन्होंने अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘थप्पड़’ और हंसल मेहता की वेब सीरीज ‘स्कूप’ लिखकर इंडस्ट्री में अपनी मजबूत पहचान बनाई।

कौन हैं मृण्मयी लागू?

मृण्मयी, जिन्हें घर में प्यार से सानू कहा जाता है, रीमा लागू और मराठी एक्टर विवेक लागू की बेटी हैं। शुरू में उन्होंने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया। फिर एक वक्त आया जब उन्होंने एक्टिंग में अपनी किस्मत आजमाई। हालांकि, जब उन्होंने अपनी मां से पूछा कि वो इतने सालों तक एक ही रोल कैसे करती हैं? तो रीमा लागू ने साफ कहा, “अगर तुम ये सवाल पूछ रही हो, तो शायद एक्टिंग तुम्हारे लिए नहीं है।” यही बात मृण्मयी के करियर का टर्निंग प्वॉइंट बनी और उन्होंने एक्टिंग छोड़कर लिखने का रास्ता चुन लिया।

शादी और निजी जिंदगी

मृण्मयी ने साल 2014 में असिस्टेंट डायरेक्टर विनय वायकुल से शादी की। उनके पति भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हैं।

मां की मौत का असर

18 मई 2017 को रीमा लागू का कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। उस वक्त मृण्मयी ने कहा था कि उन्हें कभी अंदाज़ा नहीं था कि मां इतनी जल्दी चली जाएंगी। मृण्मयी का सबसे बड़ा अफसोस यही है कि उनकी मां उन्हें एक सफल राइटर के रूप में नहीं देख पाईं।

वर्कफ्रंट

‘थप्पड़’ और ‘स्कूप’ जैसी फिल्मों और वेब सीरीज के अलावा मृण्मयी अपनी कंपनी ओलेट फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के लिए बतौर राइटर और क्रिएटिव प्रोड्यूसर काम कर रही हैं। उनका कहना है कि उन्हें पढ़ना और लिखना दोनों बेहद पसंद है और आने वाले वक्त में वह और भी कहानियां लिखना चाहती हैं।

Vartika Tolani

लेखक के बारे में

Vartika Tolani
वर्तिका तोलानी को फिल्मी दुनिया और फिल्मों की बातें करते-करते पांच साल से ज्यादा हो गए हैं। उन्होंने साल 2019 में ईएमआरसी, डीएवीवी (इंदौर) से पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में बीएससी किया और फिर दैनिक भास्कर से अपने करियर की शुरुआत की। दैनिक भास्कर के बाद अमर उजाला और अब लाइव हिन्दुस्तान में बतौर डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रही हैं। लाइव हिन्दुस्तान में वर्तिका सेलेब्स के इंटरव्यू लेती हैं, खबरें लिखती हैं और फिल्म/वेब सीरीज की समीक्षा करती हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।