Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडWhen Taroon Coomar Bhaduri wrote how Amitabh Bachchan stood up for Jaya Bachchan using her maiden name Bhaduri

जब शादी के बाद हुई जया भादुड़ी का सरनेम बदलने की बात, जानें क्या बोले थे अमिताभ बच्चन

जया बच्चन शादी के बाद भी लंबे वक्त तक इंडस्ट्री में जया भादुड़ी के नाम से ही फेमस रही हैं। अब उनके पिता का आर्टिकल वायरल है जिसमें उन्होंने बताया था कि कैसे अमिताभ बच्चन ने अपने मायके का नाम लगाने का सपोर्ट किया था।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानFri, 20 Sep 2024 03:51 AM
share Share

जया बच्चन का इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम है। बीते दिनों राज्यसभा में उनके सरनेम का बवाल सुर्खियों में रहा था। उन्होंने 'जया अमिताभ बच्चन' कहलाने में आपत्ति थी जबकि डेटाबेस में यही नाम था। हालांकि जया ने बाद में कहा था कि उन्हें अपने और अपने पति के नाम पर गर्व है। अब रेडिट पर जया भादुड़ी के पिता तरून कुमार भादुड़ी का लिखा आर्टिकल वायरल है। इसमें उन्होंने बताया था कि अमिताभ बच्चन ही थे जो जया का सरनेम न बदलने के पक्ष में एक बार खड़े हुए थे।

जया भादुड़ी हैं फेमस

जया बच्चन का सरनेम बीते कुछ महीनों से चर्चा में है। अब उनके पिता का द इलस्ट्रेटेटड वीकली में 1989 का एक आर्टिकल चर्चा में है। इसमें वह लिखते हैं, 'मुझे एक घटना याद है। उनकी शादी के बाद, जया एक फिल्म कर रही थी और जब पोस्टर आया तो उसका सरनेम पुराना ही था। किसी ने अमिताभ बच्चन को खुश करने के लिए कहा, 'ऐसा क्यों होना चाहिए? उनका सरनेम तो बच्चन होना चाहिए।' अमित ने तुरंत जवाब दिया, बेशक वह बच्चन हैं लेकिन आपको पता होना चाहिए कि इंडस्ट्री में और प्रोफेशनली, वह जया भादुड़ी के नाम से ज्यादा फेमस हैं।'

ये भी पढ़े:अमिताभ और जया की शादी के खिलाफ था पंडित, एक्ट्रेस के पिता ने सुनाया था किस्सा

कास्ट को लेकर भी थी दिक्कत

जया बच्चन के पिता तरून कुमार भादुड़ी ने इसी आर्टिकल में बताया था कि शादी के लिए जो बंगाली पंडित बुलाया गया था वह दोनों की शादी का विरोध कर रहा था। उसका कहना था कि जया बंगाली पंडित हैं लेकिन अमिताभ बच्चन नहीं हैं। काफी दिक्कतों के बाद मामला सुलझा था।

 

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें