जब पूरी इंडस्ट्री ने कर दिया इनकार, तब सलमान खान ने किया यह रोल, आखिर में मर जाता है हीरो
- सलमान खान ने बॉलीवुड में कई बार ऐसी चीजें भी की हैं जिन्हें करने से बड़े-बड़े एक्टर्स ने मना कर दिया है। ऐसा ही एक किस्सा निर्देशक शैलेंद्र ने बताया कि कैसे पूरे बॉलीवुड के इनकार करने के बाद सलमान ने उनकी फिल्म का यह रोल किया था।
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने इंडस्ट्री में कई बार वो चीजें भी की हैं जिन्हें करने से बड़े-बड़े एक्टर्स ने मना कर दिया। इसी तरह का एक किस्सा है बॉलीवुड के भाईजान का रेवती की फिल्म 'फिर मिलेंगे' में एक HIV पॉजिटिव शख्स का किरदार करने का। अपने पिछले साढ़े तीन दशक के करियर में सलमान खान ने कई बार नॉन मेन-स्ट्रीम फिल्में की हैं, लेकिन इस बार उन्होंने जो किया उसकी उम्मीद बहुत कम लोग कर रहे थे। एक हालिया सोशल मीडिया पोस्ट में प्रोड्यूसर शैलेंद्र सिंह ने बताया कि सलमान खान ने यह फिल्म सिर्फ 1 रुपये फीस लेकर कर दी थी।
जब सबने मना कर दिया तब सलमान ने...
शैलेंद्र ने बताया कि सलमान खान ने तब एक HIV पॉजिटिव शख्स का किरदार करने के लिए हां कर दिया था जब पूरी इंडस्ट्री ने उन्हें 'ना' कर दिया था। साल 2004 में आई फिल्म 'फिर मिलेंगे' में शिल्पा शेट्टी ने लीड रोल प्ले किया था और फिल्म की कहानी कुछ इस तरह आगे बढ़ती है कि उन्हें HIV डायग्नोस होता है और फिर बेवजह उन्हें काम से निकाल दिया जाता है। फिल्म में अभिषेक बच्चन ने उनके वकील का किरदार निभाया था और सलमान खान इस फिल्म में शिल्पा के एक्स लवर के किरदार में नजर आए थे।
"कल्पना कीजिए सलमान खान को AIDS.."
जहां एक तरफ उस दौर में सलमान खान की अन्य फिल्मों में उनके किरदार बहुत हीरोइज्म के साथ नजर आ रहे थे वहीं इस फिल्म में सलमान खान के किरदार की बाद में मौत हो जाती है। शैलेंद्र ने अपनी पोस्ट में लिखा, "उस वक्त, बल्कि आज भी, सलमान खान सबसे बड़े यूथ आइकॉन हैं। तो जरा कल्पना कीजिए सलमान खान को AIDS पर बनी एक फिल्म के लिए राजी करने की। तब जब वो भारत का रैम्बो, टर्निमेटर और सुपरमैन कहलाए जा रहे हैं। प्लॉट में उनका किरदार HIV पॉजिटिव होने के बाद मर जाता है।"
फैंस नाराज हुए लेकिन देशभर में गया मैसेज
शैलेंद्र ने बताया कि जब पूरी इंडस्ट्री ने उन्हें मना कर दिया तब उन्होंने सलमान खान को फोन किया। उन्होंने लिखा कि सलमान खान का फिल्म में कैमियो काफी बड़ा था और क्योंकि वह फिल्म में HIV की वजह से मर जाते हैं, तो जाहिर है कि उनके फैंस खुश नहीं हुए। लेकिन यह मैसेज इस फिल्म की वजह से पूरे देश में गया। रिडिफ पर बातचीत के दौरान सलमान खान ने बताया था कि शिल्पा शेट्टी ने सलमान खान से बात की थी जिसके बाद उन्होंने खुद शैलेंद्र को कॉल किया था कि वो इस फिल्म में काम करना चाहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।