जब नवाजुद्दीन के काम आया दिलीप कुमार का कोट, आज तक काम आ रहा है जेब में मिला वो कागज
- नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्टिंग के करोड़ों कायल हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने जब भी मौका मिला अपने सीनियर एक्टर्स से एक्टिंग के टिप्स लिए हैं। ऐसा ही एक किस्सा एक शो की शूटिंग के दौरान हुआ था।
बॉलीवुड के लीजेंडरी एक्टर अपनी अदाकारी को बहुत नैचुरल बनाने के लिए कितनी डिटेलिंग में काम करते हैं इस बात का अंदाजा दर्शकों को नहीं होता। दर्शकों को एक्टर का हुनर तब समझ आता है जब उन्हें एक्टर की जगह बस वो किरदार पर्दे पर नजर आने लगता है। साथ ही जब वो उस किरदार के हंसने पर हंसने और उसके रोने पर इमोशनल होने लगते हैं। हर एक्टर अपनी एक्टिंग को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाता है और कई बार दूसरे एक्टर्स भी इन चीजों को सीखने के लिए एक दूसरे से इंस्पायर होते हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी को भी एक एक्ट के दौरान दिलीप कुमार से ऐसी ही एक टिप इनडायरेक्टली मिली थी।
जब नवाजुद्दीन सिद्दीकी को मिला वो कोट
हुआ यूं कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी को एक सीरियल में किरदार करना था और इसके लिए उन्हें एक कोट पहनना था। क्योंकि कोट कहीं से आ नहीं सका तो उन्हें दिलीप कुमार साहब का कोट पहना दिया गया। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया, "अभी जैसा फिल्मों में होता है कि आप सेट पर गए और आपको कॉस्ट्यूम लाकर दे दी, उसी तरह की एक्टिंग भी दिखती है। लोग बहुत सुपरफिशियल लेवल पर एक्टिंग करके चले आते हैं। जैसे दिलीप साहब इस बारे में क्या किया करते थे कि एक बार जब मैं उनके यहां सीरियल कर रहा था तो एक कोट की जरूरत थी।"
जेब में नवाजुद्दीन सिद्दीकी को मिला कागज
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया, "कोट मेरे लिए कहीं से आ नहीं सका तो फौरन दिलीप साहब का कोट मुझे पहना दिया गया। जब मैं कोट पहनकर एक्टिंग कर रहा था तो मैंने जेब में हाथ डाला। तो जेब में मुझे एक पुराना सा काजल मिला जिस पर कुछ आयतें लिखी हुई थीं। उस पेज के बहुत छोटे-छोटे रेशे हो चुके थे। मैंने जब उनसे पूछा कि यह क्या था तो सारा जी के भाई ने मुझे बताया कि दिलीप साहब हमेशा... जब भी कोई रोल करते थे तो हमेशा उनके पास दो-तीन प्रॉप्स रहती ही रहती थीं, वो जेब में हाथ डालकर फील करते थे, महसूस करते थे उसको। कि मैं कोई दूसरा आदमी नहीं हूं, वही आदमी हूं।"
वर्क फ्रंट की बात करें तो वह पिछली बार हड्डी और रउतु का राज जैसी फिल्मों में काम करते नजर आए थे। उनकी अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट की बात करें तो वह सेक्शन 108 में काम करते नजर आएंगे। नवाजुद्दीन सिद्दीकी का फिल्म कृष 4 में भी अहम किरदार होगा जिसका फैंस को बड़े बेसब्री से इंतजार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।