जब नागार्जुन ने होने वाली बहू शोभिता को बोला था Hot, कहा था- मुझे ऐसा नहीं कहना चाहिए, लेकिन वह काफी...
नागार्जुन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह शोभिता धुलिपाला की खूबसूरती की सबके सामने तारीफ कर रहे हैं।
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की सगाई की खबरें काफी चर्चा में है। ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों अब अपने रिलेशन में एक और स्टेप आगे बढ़ा रहे हैं। भले ही अभी दोनों स्टार्स में से किसी ने इस पर कोई कमेंट नहीं किया है। लेकिन इस बीच नागार्जुन और बेटे नागा की रूमर्ड गर्लफ्रेंड शोभिता का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नागार्जुन, शोभिता की खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं।
क्या कहा था नागार्जुन ने
वीडियो में आप देखेंगे कि नागार्जुन कहते हैं, ओके...शोभिता धुलिपाला काफी अच्छी हैं। मेरा मतलब मुझे ऐसा नहीं कहना चाहिए लेकिन वह फिल्म में हॉट दिखी थीं। बिना ही...मेरा मतलब कुछ तो ऐसा है जिससे वह काफी अट्रैक्टिव लगती हैं। यह वीडियो साल 2018 में आई भी गुडाचारी के प्रमोशन के दौरान का है।
गुरुवार को हो सकती है सगाई
द ग्रेट आंध्रा की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों गुरुवार को सगाई करने वाले हैं। खबर यह भी है कि नागार्जुन खुद अपने बेटे और होने वाली बहू की सगाई की फोटोज शेयर करेंगे। शुक्रवार तक सगाई की फोटोज शेयर कर दी जाएंगी।
सामंथा से टूटा है नागा का रिश्ता
बता दें कि शोभिता को डेट करने से पहले नागा ने सामंथा रुथ प्रभु से शादी की थी। दोनों ने लंबे रिलेशनशिप के बाद शादी की थी, लेकिन यह शादी ज्यादा नहीं चली। दोनों के तलाक की खबरों ने सबको हैरान कर दिया था क्योंकि फैंस को दोनों की जोड़ी काफी पसंद थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।