Advertisement
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडwhen mithun replied on secret marriage rumour with Sridevi said i am married bachelor

जब दूसरी औरतों को देखने और श्रीदेवी से गुपचुप शादी पर मिथुन ने दिया था जवाब- मैं शादीशुदा कंवारा हूं

  • मिथुन चक्रवर्ती और श्रीदेवी के अफेयर और शादी के किस्से 80 के दशक में गॉसिप गलियारों में खूब चर्चा में रहे थे। एक पुराना इंटरव्यू वायरल है जिसमें मिथुन से श्रीदेवी वाली खबरों के बारे में पूछा गया है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानFri, 27 Sep 2024 04:53 PM
share Share

शादीशुदा एक्टर्स के साथ काम करने वाली एक्ट्रेसस से अफेयर के किस्से बॉलीवुड में आम रहे हैं। ऐसे ही एक एक्टर मिथुन चक्रवर्ती हैं जिनकी श्रीदेवी से गुपचुप शादी की खबर ने सबकों चौंका दिया था। मिथुन उस वक्त गीता बाली के पति थे। मिथुन का एक पुराना इंटरव्यू वायरल है जिसमें उनसे जब श्रीदेवी से शादी की खबर पर सवाल किया गया तो उन्होंने इसे गलत नहीं बताया बल्कि गोलमोल जवाब दिया था।

औरतों को देखने पर मिथुन का जवाब

80 के दशक में गॉसिप मैगजीन्स के कॉलम में मिथुन और श्रीदेवी की शादी के खूब किस्से छप चुके हैं। रिपोर्ट्स हैं कि 1985 से 1988 तक मिथुन और श्रीदेवी शादी के बंधन में बंधे रहे थे। उस वक्त मिथुन पहले से ही योगिता बाली के पति थे। रेडिट पर एक क्लिप पोस्ट की गई है। इसमें मिथुन से पूछा गया, क्या आपने कभी किसी दूसरी औरत की तरफ नजर उठाकर देखा है? इस पर मिथुन ने जवाब दिया, 'मैं सभी औरत की तरफ नजर उठाकर देखता हूं लेकिन इच्छी नीयत से।'

मिथुन ने घुमा दी बात

रिपोर्टर ने फिर सवाल किया, जो अखबारों में खबरें होती हैं उस पर क्या कहेंगे? इस पर मिथुन बोल, कुछ सच हैं, कुछ-कुछ गलत हैं। मिथुन बोले, मैं मोस्ट मैरीड बैचलर हूं। रिपोर्टर ने पूछा तो क्या श्रीदेवी वाली कहानियां सच हैं? इस पर मिथुन बोले, वो मुझे नहीं पता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें