Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडwhen mithun Chakraborty thought of ending his life during struggle days dadasaheb phalke

जब स्ट्रगल के दिनों में आत्महत्या के बारे में सोचने लगे थे मिथुन चक्रवर्ती, बोले थे हारना नहीं आता था

  • मिथुन चक्रवर्ती ने कड़ी मेहनत से सिनेमा जगत में अपनी एक पहचान बना चुके हैं। उन्हें इस योगदान के लिए दादासाहब फाल्के अवॉर्ड देने की घोषणा की गई है। कभी उनका वक्त इतना खराब था कि वह जान देने के बारे में सोचने लगे थे।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 30 Sep 2024 05:49 AM
share Share

मिथुन चक्रवर्ती को सिनेमा में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए दादा साहब फाल्के अवॉर्ड की घोषणा की गई है। एक वक्त था जब वह जीवन के संघर्षों के आगे हार मानने लगे थे। एक इंटरव्यू के दौरान मिथुन ने बताया था कि उनको आत्महत्या करने के विचार भी आने लगे थे। हालांकि वह वापस भी नहीं जा पा रहे थे। मिथुन खुद को जन्मजात फाइटर मानते हैं। उन्हें हारना गवारा नहीं था।

जिंदगी खत्म करने का आया था खयाल

मिथुन ने भी अपने करियर में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। इंडस्ट्री में 45 साल से ज्यादा वक्त हो चुका है। ईटाइम्स से बातचीत में मिथुन ने बताया था कि वह बीती कहानी नहीं बताना चाहते क्योंकि इससे नए कलाकार हिम्मत हार सकते हैं। उन्होंने बताया था, मेरा संघर्ष बहुत ज्यादा था। मैंने तो आत्महत्या तक के बारे में सोच लिया था। कुछ वजहों से मैं कोलकाता भी नहीं लौट पा रहा था। बुरी परिस्थितियों से लड़े बिना किसी को भी जिंदगी खत्म करने के बारे में नहीं सोचना चाहिए।

ये भी पढ़ें:मिथुन चक्रवर्ती को मिलेगा दादा साहब फाल्के पुरस्कार, जीत चुके हैं 3 नेशनल अवॉर्ड

 

मिल चुके हैं कई अवॉर्ड्स

मिथुन बोले थे, 'मैं पैदाइशी फाइटर हूं और मुझे समझ नहीं आ रहा था कि हारूं कैसे। और देखिए मैं आज कहां हूं।' मिथुन 370 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं। उन्हें 3 नेशनल अवॉर्ड्स सहित कई पुरस्कार मिल चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें