Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडWhen Mithun Chakraborty Reveales Salman Khan Will Never Get Marry Only Fool Girls

सलमान खान को लेकर मिथुन चक्रवर्ती ने खोला राज, लड़कियों को बस पागल बनाते हैं, कभी शादी नहीं करेंगे

सलमान खान और मिथुन चक्रवर्ती ना सिर्फ अच्छे को-स्टार रहे हैं बल्कि दोनों के बीच रियल लाइफ में भी अच्छा बॉन्ड है।

सलमान खान को लेकर मिथुन चक्रवर्ती ने खोला राज, लड़कियों को बस पागल बनाते हैं, कभी शादी नहीं करेंगे
Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 10 May 2024 01:15 PM
share Share

मिथुन चक्रवर्ती और सलमान खान के साथ अच्छा रिश्ता है। दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है जैसे लकी नो टाइम फॉर लव, युवराज, वीर और किक। सभी फिल्मों में मिथुन और सलमान के बीच अच्छी कैमिस्ट्री नजर आई है। मिथुन ने एक बार बताया था कि सलमान खान काफी शरारती हैं और एक बार तो उन्होंने देर रात में अचानक उठा दिया था। उन्होंने यह भी कहा था कि सलमान कभी शादी नहीं करेंगे और लड़कियों को बेवकूफ बनाते हैं।

देर रात मिथुन के कमरे में घुस गए थे सलमान

दरअसल, शो सा रे गा मा पा के होस्ट आदित्य नारायण ने मिथुन से पूछा था कि जैकी श्रॉफ, सलमान खान, संजय दत्त और अक्षय कुमार में से कौन सबसे ज्यादा उन्हें परेशान करता है तो इस पर उन्होंने सलमान का नाम लिया था। उन्होंने आगे कहा था, 'सलमान मुझे बहुत प्यार करते हैं। अगर हम साथ में हैं तो वह 1 मिनट भी शांत नहीं रहते हैं। वह मुझे देखते रहेंगे, अगर मैं सो जाऊंगा तो मुझे उठाएंगे। एक रात मैं सो रहा था और करीब 2 बजे के आस-पास वह मेरे कमरे में आए। मुझे नहीं पता उन्होंने कैसे दरवाजा खोला और अंदर आए। अंदर आने के बाद उन्होंने क्या किया मैं आपको बता नहीं सकता, लेकिन जब मेरी आंख खुली तो वह बिल्कुल मेरे सामने खड़े थे और हंस रहे थे। मैंने पूछा क्या आदमी है यार। वह बहुत ही ज्यादा शैतान हैं।'

सलमान नहीं करेंगे शादी

इसके बाद आदित्य ने उनसे पूछा कि तीनों में से सबसे ज्यादा चार्मर कौन है तो उन्होंने कहा चारों। इसके बाद वह कहते हैं, सलमान खान कभी शादी नहीं करेंगे, लेकिन सबको डोज देते रहते हैं। देखो मेरी शादी नहीं हुई है तो लड़कियों को लगता है कितना हैंडसम सुपरस्टार है। काश वह उनसे शादी कर ले, लेकिन भाई नहीं करेंगे शादी। गारंटी देता हूं नहीं करेंगे।

प्रोफेशनल लाइफ

सलमान की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट टाइगर 3 में नजर आए थे जिसमें कटरीना कैफ लीड रोल में थीं। वहीं अब वह फिल्म सिकंदर में नजर आने वाले हैं जो अगले साल ईद पर रिलीज होगी। कुछ दिनों पहले ही सलमान ने इस फिल्म की अनाउंसमेंट की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें