Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडWhen Katrina Kaif Revealed She Send Late Night Message To Alia Bhatt For Instagram Help

जब रात को 2 बजे आलिया भट्ट को मैसेज कर कटरीना कैफ ने मांगी थी मदद, कहा था- मेरी तस्वीर इंस्टाग्राम पर...

  • करटीना कैफ और आलिया भट्ट की दोस्ती आज भी उसी तरह से है, जैसी पहले थी। एक बार दोनों एक शो में गई थीं, जहां कटरीना ने बताया था कि उन्होंने आलिया को रात को करीब 2-3 बजे मैसेज किया था और मदद मांगी थी।

जब रात को 2 बजे आलिया भट्ट को मैसेज कर कटरीना कैफ ने मांगी थी मदद, कहा था- मेरी तस्वीर इंस्टाग्राम पर...
Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 4 Aug 2024 02:12 PM
हमें फॉलो करें

बॉलीवुड में एक्ट्रेस की दोस्ती की मिसाल आज भी दी जाती है। ऐसे में जब भी दोस्ती की बात आएगी तो करटीना कैफ और आलिया भट्ट को भी याद किया जाएगा। दोनों कई सालों से अच्छी दोस्त हैं। उनको अक्सर एक साथ क्वालिटी टाइम बिताते और जिम करते देखा गया। आज भले ही वो एक-साथ कम नजर आती हो, लेकिन उनकी दोस्ती आज भी उसी तरह से है, जैसी पहले थी। एक बार दोनों एक शो में गई थीं, जहां कटरीना ने बताया था कि उन्होंने आलिया को रात को करीब 2-3 बजे मैसेज किया था और मदद मांगी थी। ऐसा क्या जरूरी काम आ गया था कि उन्हें इतनी रात को मैसेज करना पड़ा। आइए जानते हैं।

कटरीना ने आलिया को किया था लेट नाइट मैसेज

आलिया भट्ट और कटरीना कैफ एक बार BFFs विद वोग शो में पहुंची थीं। इस दौरान दोनों ने अपने प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी दोस्ती पर भी खुलकर बात की। इसी दौरान कटरीना ने बताया कि एक बार उन्होंने रात को करीब 2-3 बजे आलिया भट्ट को मैसेज किया था और इंस्टाग्राम से जुड़ा एक सवाल पूछते हुए उनसे मदद मांगी थी।  

क्या था वो मैसेज?

कटरीना कैफ ने इस शो में बताया था, 'आलिया मेरी इंस्टाग्राम की प्रॉब्लम को सॉल्व करती है। मैंने एक बार  उसे रात को 2-3 बजे मैसेज किया था। मैंने उनसे मैसेज करके पूछा था कि मेरी फोटो इंस्टाग्राम पर फिट नहीं हो रही है। इसके लिए मैं क्या करूं? इसके बाद आलिया ने बताया था कि फोटो का साइज छोटा करना पड़ेगा, तब से अपलोड होगी। मैंने वेसा ही किया, लेकिन इसके बाद भी मेरी फोटो अपलोड नहीं हुई।'

फिर अहसास हुआ कि इतनी रात को मैसेज करना गलत है

कटरीना ने आगे कहा, 'बाद में मुझे इस बात का अहसास हुआ कि रात के करीब 2 बज गए हैं। ये सवाल पूछने का सही समय नहीं है। मुझे काफी बुरा लगा बाद में।' कटरीना की ये बात सुनकर आलिया भट्ट और बाकी लोग हंसने लगे। आपको बता दें कि एक वक्त कटरीना कैफ और रणबीर कपूर एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, लेकिन बाद में उनका ब्रेकअप हो गया था। इसके बाद उन्होंने आलिया से शादी की। इन सबके बावजूद आज भी आलिया और कटरीना दोस्त हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें