Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडWhen Aishwarya Rai Bachchan Opened Up Kissing Hrithik Roshan In Dhoom Says We Decided To Treat It As A Scene

जब धूम में ऋतिक रोशन को Kiss करने पर ऐश्वर्या राय बच्चन ने कहा था- हम दोनों ने डिसाइड किया था कि इसे...

ऐश्वर्या राय बच्चन ने फिल्म धूम में ऋतिक रोशन को लिप किस किया था। इस सीन को लेकर हालांकि वह तब ज्यादा अनकम्फर्टेबल नहीं थीं।

जब धूम में ऋतिक रोशन को Kiss करने पर ऐश्वर्या राय बच्चन ने कहा था- हम दोनों ने डिसाइड किया था कि इसे...
Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 Aug 2024 11:25 AM
हमें फॉलो करें

ऐश्वर्या राय बच्चन का ऋतिक रोशन के साथ फिल्म धूम में किसिंग सीन था जो काफी चर्चा में रहा था। यह फिल्म सुपरहिट थी, लेकिन इसमें ऐश्वर्या के लुक्स और ऋतिक के साथ उनकी कैमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था। उस वक्त जब ऐश्वर्या से किस सीन को लेकर पूछा था तो उन्होंने जो कहा था कि वह इसको लेकर अनकम्फर्टेबल नहीं थीं। ऐश्वर्या का अब ये इंटरव्यू अब वायरल हो रहा है।

किसिंग सीन पर क्या बोली थीं ऐश्वर्या

साल 2016 में फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने कहा था कि उनके लिए किस शॉकिंग नहीं था। उन्होंने कहा था, 'मेरे 10 साल के करियर के बाद धूम आई थी और उस वक्त तक किस काफी फैमिलियर था। तो बदलते समय के साथ आप जिम्मेदारी की भावना के साथ सोच सकते हैं कि क्या शॉकिंग है और क्या नहीं। सोशल और विजुअल कम्फर्ट समय के साथ बदलता रहता है। जब मैंने धूम में किस किया हमने डिसाइड किया इसे एक सीन की तरह ट्रीट करने के लिए। किस के साथ एक डायलॉग भी था।'

मिले थे कई लीगल नोटिस

वहीं साल 2012 में डेली मेल से बात करते हुए ऐश्वर्या ने कहा था, 'जब मैंने वो किस सीन किया था तब मुझे कई नोटिस आए, लीगल नोटिस। लोग कहते थे कि आप तो हमारी लड़कियों के लिए उदाहरण हैं और वे आपको ऐसी सीन करते देख कम्फर्टेबल नहीं हैं।'

प्रोफेशनल लाइफ

ऐश्वर्या की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट मणिरत्नम द्वारा निर्देशित तमिल फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 में नजर आई थीं। वहीं हिन्दी फिल्म की बात करें को वह लास्ट साल 2018 में आई फिल्म फन्ने खां में नजर आई थीं जिसमें उनके साथ अनिल कपूर और राजकुमार राव लीड रोल में थे। इस फिल्म के बाद से ऐश्वर्या किसी बॉलीवुड फिल्म में नजर नहीं आई हैं और ना ही किसी नए प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट की है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें