शाहरुख खान की 'जवान' की शूटिंग के एक्सपीरियंस को विराज घेलानी ने कहा बकवास, बताया सेट पर क्या हुआ था उनके साथ
पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर विराज घेलानी जो शाहरुख खान की फिल्म जवान में काम कर चुके हैं, उन्होंने अब अपना एक्सपीरियंस बताया। विराज ने बताया कि सेट पर उनके साथ अच्छा बिहेव नहीं हुआ था।
शाहरुख खान की फिल्म जवान पिछले साल रिलीज हुई थी जो सुपरहिट थी। फिल्म जब रिलीज हुई थी तब इसने 1000 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की थी ग्लोबली। फिल्म को एटली ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में कंटेंट क्रिएटर विराज घेलानी ने भी काम किया है। अब विराट ने फिल्म में काम करने को लेकर अपना सबसे खराब एक्सपीरियंस बताया। उन्होंने कहा कि उन्हें पछतावा है कि उन्होंने किया ही क्यों।
विराज ने बताया एक्सपीरियंस
विराज से एक पॉडकास्ट में जवान में काम करने के एक्सपीरियंस के बारे में पूछा जिसपर वह कहते हैं, 'मत बात करो। मैंने क्यों ही किया काम। लोगों ने हालांकि मेरा काम देखा और उन्होंने तारीफ की। वे बोलते थे कि हमने आपका पार्ट देखा काफी अच्छा लगा। लेकिन यह मेरा अब तक का सबसे खराब एक्सपीरियंस था।'
कंटेंट क्रिएटर्स को नहीं लेते सीरियसली
विराज से जब इसके पीछे की वजह पूछी तो उन्होंने कहा कि ऐसी फिल्मों में स्टार पावर ज्यादा होती है और ये लोग कंटेंट क्रिएटर्स को सीरियसली नहीं लेते हैं। वह बोलते हैं कि अब देखो वो आपको कुछ ज्यादा समझते नहीं हैं क्योंकि उनके पास संजय दत्त, शाहरुख खान और 2 शाहरुख खान हैं।
गलत करते थे बिहेव
उन्होंने फिर जवान के सेट पर वर्क कल्चर पर बात की और कहा, 'वर्क कल्चर ऐसा था कि यहां खड़ा हो जा, ये कर ले। विराज का कहना है कि उनके साथ काफी गलत तरीके से बोलते थे। शूट के दौरान उन्हें प्रॉप गन दी गई थी, लेकिन वाइड शूट के दौरान उन्हें प्रॉप नहीं दिया गया। उन्होंने कहा, फिल्म में मेरा पुलिस का किरदार था और मुझे प्रॉप गन दी गई थी। लेकिन फिर वाइड शूट के दौरान प्रॉप ले लिया। मैंने फिर कहा कि प्रॉप वाले बंदे ने गन ले ली। उन्होंने कहा कि गन आपको दे दी जाएगा, खड़े रहो। मैंने कहा ठीक है, लेकिन गन आई ही नहीं।'
शूट पर बोले
विराज का कहना है कि उनके क्लोज फ्रेंड्स ने जवान नहीं देखी है। उन्होंने कहा छोड़ो यार। विराज ने बताया कि उन्होंने 10 दिन तक शूटिंग की थी, लेकिन उन्हें नजरअंदाज किया गया फिल्म में। वह इसके लिए तैयार ही नहीं थे। वह बोले, मैं आया और गया। मैं बस बैकग्राउंड में एक ब्लर फोटो की तरह। मेरे प्रॉपर डायलॉग्स के साथ शूट थे। मैंने मई की धूप में मड आइलैंड में 10 दिन शूट किया था। फिर अचानक मैंने देखा कि जो भी हमने 15 दिनों तक जो भी काम किया था, उन्होंने पहले दिन पहले 30 मिनट के दौरान केवल वही इस्तेमाल किया जो हमने शूट किया था। क्रिएटर्स को सिर्फ उनके इन्फ्लुएंस के लिए कास्ट करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।