Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडVicky Kaushal Katrina Kaif is pregnant says reports expecting their first child

प्रेग्नेंट हैं कटरीना कैफ, इस साल पिता बनने वाले हैं विकी कौशल?

कटरीना कैफ और विकी कौशल के घर किलकारी गूंजने वाली है। इस बात का दावा रिपोर्ट्स में किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि बच्चे के जन्म के बाद कटरीना लंबे मैटरनिटी लीव पर जाने वाली हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानMon, 15 Sep 2025 01:43 PM
share Share
Follow Us on
प्रेग्नेंट हैं कटरीना कैफ, इस साल पिता बनने वाले हैं विकी कौशल?

बॉलीवुड की ड्रीमी जोड़ी कटरीना कैफ और विकी कौशल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल अपने पहले बच्चे का स्वागत करने की तैयारी में है। जी हां, कहा जा रहा है कि बहुत जल्द ही विकी और कटरीना पैरेंट्स बनने वाले हैं। बोला ये भी जा रहा है कि कटरीना इस साल यानी 2025 के अक्टूबर या नवंबर महीने में अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी।

करीबी सूत्रों ने दी जानकारी

NDTV की रिपोर्ट में कपल के करीबी सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि कटरीना कैफ प्रेग्नेंट हैं। यही नहीं, बताया जा रहा है कि डिलीवरी के बाद एक्ट्रेस लंबे समय तक काम से ब्रेक लेंगी और पूरी तरह अपने मदरहुड फेज पर ध्यान देंगी। फिलहाल, परिवार और दोनों स्टार्स की टीम इस खबर पर चुप्पी साधे हुए हैं।

ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार

हालांकि, कटरीना और विकी की ओर से अब तक कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं दिया गया है। ऐसे में फैन्स को कपल की ओर से पक्की खबर का बेसब्री से इंतज़ार है। सोशल मीडिया पर भी #KatrinaKaif और #VickyKaushal लगातार ट्रेंड कर रहे हैं।

कटरीना-विकी की लव स्टोरी

याद दिला दें कि कटरीना और विकी ने दिसंबर 2021 में राजस्थान के सिक्स सेंस फोर्ट बड़वारा में रॉयल अंदाज़ में शादी की थी। तभी से दोनों को बी-टाउन का "गोल्डन कपल" कहा जाने लगा। अब पेरेंटहुड की खबर ने फैन्स का उत्साह और बढ़ा दिया है।

Vartika Tolani

लेखक के बारे में

Vartika Tolani
वर्तिका तोलानी को फिल्मी दुनिया और फिल्मों की बातें करते-करते पांच साल से ज्यादा हो गए हैं। उन्होंने साल 2019 में ईएमआरसी, डीएवीवी (इंदौर) से पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में बीएससी किया और फिर दैनिक भास्कर से अपने करियर की शुरुआत की। दैनिक भास्कर के बाद अमर उजाला और अब लाइव हिन्दुस्तान में बतौर डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रही हैं। लाइव हिन्दुस्तान में वर्तिका सेलेब्स के इंटरव्यू लेती हैं, खबरें लिखती हैं और फिल्म/वेब सीरीज की समीक्षा करती हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।