Notification Icon
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडVarun Dhawan Natasha Dalal Daughter First PHOTO Video Actor Wife Comes Home From Hospital

वरुण धवन की बेटी की तस्वीर आई सामने, 5 दिन की लाडली को गोद में लिए नजर आए न्यूली डैड, अस्पताल से डिस्चार्ज हुईं नताशा

  • वरुण धवन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही एक्शन थ्रिलर फिल्म 'बेबी जॉन' में नजर आएंगे। 'बेबी जॉन' का निर्देशन ए कालीस्वरन ने किया है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 June 2024 10:17 AM
share Share

Varun Dhawan Natasha Dalal Daughter First PHOTO: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और नताशा दलाल के घर इन दिनों खुशियों का माहौल है। 3 जून को नताशा ने एक बेटी गर्ल को जन्म दिया है। बेटी के जन्म के खबर सामने आते ही फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। हर कोई उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर बधाई दे रहा है। वहीं, अब 4 दिन बाद नताशा को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। वरुण अपनी वाइफऔर बेबी गर्ल को अस्पताल से लेकर घर पहुंच गए हैं। ऐसे में अब वरुण की बेटी की पहली झलक सामने आई है। बेटी को गोद में उठाए अस्पताल से बाहर एक्टर का वीडियो फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

सामने आई वरुण की बेटी की पहली तस्वीर

एक्टर वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा दलाल ने 3 जून को एक बेटी का स्वागत किया था। वहीं, आज यानी 7 जून को वरुण धवन और नताशा दलाल अपनी बेटी को घर लेकर आ गए हैं। ऐसे में मुंबई के हिंदुजा अस्पताल से बाहर आते हुए वरुण की बेटी की पहली झलक कैमरे में कैद हुई। पापाराजी ने उन्हें अपने कैमरे में कैद करने का मौका हाथ से जाने नहीं दिया। सामने आए वीडियो में वरुण बेटी को गोद में लेकर आगे बढ़ते और नताशा उनके पीछे-पीछे आती नजर आ रही हैं। लेकिन वरुण और नताशा बिना रुके ही जल्दी से अपनी कार में बैठकर वहां से निकल गए। हालांकि,अस्पताल से बाहर निकलते समय, दादा डेविड धवन ने अस्पताल के बाहर तैनात फैंस और फोटोग्राफरों से बात की। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर फैंस और स्टार्स को न्यूली बेबी के आने की खुशी में ढेर सारी बधाई दे रहे हैं।

वरुण धवन इस फिल्म में आएंगे नजर

वरुण धवन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही एक्शन थ्रिलर फिल्म 'बेबी जॉन' में नजर आएंगे। 'बेबी जॉन' का निर्देशन ए कालीस्वरन ने किया है। एटली इस फिल्म को जियो स्टूडियोज और सिने1 स्टूडियोज के साथ मिलकर बना रहे हैं। यही नहीं, वरुण वह हॉलीवुड सीरीज 'सिटाडेल' में सामंथा रुथ प्रभु के साथ भी दिखाई देंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें